जीवन में चाहते हैं सुख-समृद्धि, तरक्की और मान-सम्मान, तो रविवार को जरूर करे यह सरल उपाय

कोलकाता : आज के दिन सूर्य देव की पूजा विधान है। आज यानी रविवार के दिन सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा करने और जल देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने से यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत है, तो व्यक्ति को जीवन में खूब कामयाबी और यश की प्राप्ति होती है। वहीं यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है, तो जातक को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सूर्य को ग्रहों का अधिपति माना जाता है। इसलिए कहा जाता है कि भगवान सूर्य की आराधना से अन्य ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है। आइए जानते हैं रविवार के उपायों के बारे में-

1. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, रोजाना खासतौर पर रविवार को उगते सूरज को जल देना बहुत ही शुभ होता है। सूर्य देव को जल देने के बाद धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा भी करनी चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है।

2. ज्योतिष के अनुसार, यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो आपको रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी होती है। साथ ही सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति के जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं।

3. इसके अलावा यदि नौकरी और कारोबार में तरक्की चाहते हैं, तो रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से सूर्य देव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर