World Cup 2023: भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, 191 रनों पर सिमटी पारी | Sanmarg

World Cup 2023: भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, 191 रनों पर सिमटी पारी

अहमदाबाद: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घुटने टेक दिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी मैदान पर नहीं टिक पाई। पाकिस्तानी बल्लेबाज 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त धारदार गेंदबाजी की। जिसके आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली।

टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी की। पाकिस्तान को पहला सिराज ने 41 के स्कोर पर दिया। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक को पगबाधा कर टीम इंडिया की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हार्दिक ने 73 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने इमाम उल हक को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया।

बाबर-रिजवान की हुई अच्छी साझेदारी

इमाम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर थे। दोनों ने पाक की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। एशिया कप के हीरो सिराज ने बाबर को बोल्ड पाकिस्तान का तगड़ा झटका दिया। बाबर 50 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जलवा दिखाया कुलदीप यादव ने। कुलदीप को रोहित ने 20 ओवर के पहले ही गेंदबाजी पर ला दिया था, लेकिन जलवा उनका 33वें में देखने को मिला. कुलदीप के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था. दबाव पाक पर बन रहा था और कुलदीप ने इसी का फायदा उठाया. उन्होंने सउद शकील को 6 रन पर आउट किया। उसके बाद उसी ओवर में इफ्तिकार को कुलदीप ने बोल्ड कर दिया।

191 रन पर सिमटी पाकिस्तानी पारी

पाकिस्तान की पूरी पारी 191 रनों पर सिमट गई। वो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। 42.5 ओवर में ही बाबर की पूरी टीम पवेलियन चली गई। एक वक्त का पाकिस्तान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था। उसने आखिरी के 8 विकेट 36 रन पर ही खो दिए। सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली. रिजवान ने 49 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए बुमराह, जडेजा, कुलदीप, सिराज और हार्दिक ने 2-2 विकेट लिए।

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर