कोलकाता : पिछले शुक्रवार के बाद एक बार फिर सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीन दिन के अंदर कोलकाता एयरपोर्ट पर दूसरी बार बम से हमला करने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अधिकारियों को सोमवार को धमकी भरा ईमेल मिला। बीच दोपहर ईमेल प्राप्त होने के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर दहशत फैल गयी। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के अंदर कई जगहों पर तलाशी शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट मैनेजर को मिले धमकी भरे मेल में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम छिपा हुआ है। कलकत्ता हवाई अड्डे को किसी भी क्षण उड़ा दिया जायेगा। इसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी। प्रवेश के समय यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसएफ के जवान खोजी कुत्तों के साथ तलाशी के लिए निकले।
आपको बता दें कि सिर्फ कोलकाता एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य एयरपोर्ट पर भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल गए हैं। कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। मेल कहां से भेजा जा रहा है, इसके पीछे कौन है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बीच बार-बार वही धमकी भरे मेल आने से एयरपोर्ट स्टाफ में दहशत फैल गई है। सीआईएसएफ को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।