‘बीवी नंबर 1’ का बड़ा कमबैक, एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी ये मूवी | Sanmarg

‘बीवी नंबर 1’ का बड़ा कमबैक, एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी ये मूवी

मुंबई: 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। सलमान खान और करिश्मा कपूर के शानदार अभिनय वाली यह फिल्म, जो 1999 में रिलीज़ हुई थी, अब 29 नवंबर को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू, सुष्मिता सेन, और अनिल कपूर जैसे सितारों की दमदार उपस्थिति ने इसे बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बना दिया था। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी ने इसे फिर से रिलीज़ करने को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “बीवी नंबर 1 हमारी यादों में खास जगह रखती है। यह फिल्म दर्शकों को जोड़ने और उनकी भावनाओं को छूने में सफल रही। इसे फिर से बड़े पर्दे पर लाने का मतलब है, उसकी हंसी और मस्ती को फिर से जीना।” निर्देशक डेविड धवन ने भी इस अवसर को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “बीवी नंबर 1 की कॉमेडी और इसकी पारिवारिक भावनाएं आज भी लोगों के दिलों में ताज़ा हैं। इसे बड़े पर्दे पर फिर से देखने से पुराने दर्शकों को उन यादों का जश्न मनाने और नई पीढ़ी को यह अनुभव देने का मौका मिलेगा।”

 

क्या है फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक मजेदार और भावनात्मक सफर पर ले जाती है, जहां प्रेम (सलमान खान) नाम का एक सफल व्यवसायी, अपनी पत्नी पूजा (करिश्मा कपूर) के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा होता है। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब प्रेम का दिल रूपाली (सुष्मिता सेन) नामक एक ग्लैमरस मॉडल पर आ जाता है। प्रेम को यह पता नहीं होता कि पूजा उसकी बेवफाई के बारे में जानती है और वह उसे सबक सिखाने के लिए एक आदर्श पत्नी का नाटक करती है। ‘बीवी नंबर 1’ ने 1999 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और उस साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म के गाने जैसे ‘चुनरी चुनरी’, ‘इश्क सोना’ और ‘मुझे माफ करना’ आज भी पॉपुलर हैं। अनु मलिक के संगीत ने फिल्म की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए।

फिल्म में सैफ अली खान ने भी एक विशेष भूमिका निभाई थी, जिसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। दोबारा रिलीज़ के साथ, यह फिल्म पुराने दर्शकों को उनकी यादों में ले जाएगी और नई पीढ़ी को सलमान-करिश्मा की शानदार केमिस्ट्री और डेविड धवन की हास्यपूर्ण निर्देशन शैली से रूबरू कराएगी। 29 नवंबर को सिनेमाघरों में यह हिट फिल्म फिर से देखने का मौका न चूकें!

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर