गया स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, ट्रेनों के रूट में बदलाव | Sanmarg

गया स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, ट्रेनों के रूट में बदलाव

block due to construction work at Gaya station

धनबाद : रेलवे ने गया स्टेशन पर निर्माण और मेंटेनेंस कार्य के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक घोषित किया है। इस कारण गया से होकर गुजरने या खुलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

प्रभावित ट्रेनें और नए मार्ग:

पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03253):
यह ट्रेन 25 नवंबर से 6 जनवरी 2025 तक झाझा-प्रधानखंता-धनबाद के रास्ते चलेगी।

हैदराबाद-पटना स्पेशल (07255):
इस ट्रेन का संचालन 27 नवंबर से 1 जनवरी 2025 तक धनबाद-प्रधानखंता-झाझा होकर होगा।

सिकंदराबाद-पटना स्पेशल (07256):
यह ट्रेन 29 नवंबर से 3 जनवरी 2025 तक झाझा-प्रधानखंता-धनबाद के रास्ते चलेगी।

इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस (18623):
इस ट्रेन का संचालन 6 जनवरी 2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के नए मार्ग से होगा।

हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस (18624):
यह ट्रेन भी इसी अवधि में पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रूट पर चलेगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन के नए मार्ग और समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से प्राप्त कर लें। यह मेगा ब्लॉक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है।

 

….रिया सिंह

Visited 306 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर