दक्षिणेश्वर मंदिर को लेकर बड़ी खबर, अब ये मंदिर आ गया हावड़ा…. | Sanmarg

दक्षिणेश्वर मंदिर को लेकर बड़ी खबर, अब ये मंदिर आ गया हावड़ा….

कोलकाता : दक्षिणेश्वर मंदिर क्षेत्र बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के बजाय अब हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह बात कही, उन्होंने कई विषयों के साथ दक्षिणेश्वर का मुद्दा भी उठाया। डीजी राजीव कुमार से उन्होंने कहा कि दक्षिणेश्वर को हावड़ा आयुक्तालय के अंतर्गत लाया जाना चाहिए। संयोग से, दक्षिणेश्वर काली मंदिर से सटा क्षेत्र दरअसल बैरकपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत आता है। यह उत्तर 24 परगना जिला के अंतर्गत आता है। भौगोलिक दृष्टि से दक्षिणेश्वर मंदिर हावड़ा से बहुत करीब है। बीच में गंगा बहती है। दूसरी तरफ हावड़ा का बाली और बेलूड़ है। सूत्रों के मुताबिक, बेलूड़ और दक्षिणेश्वर दो जगहों पर दूरी के कारण कई दिक्कतें आती हैं।

Visited 31,303 times, 23 visit(s) today
शेयर करे
12
5

Leave a Reply

ऊपर