रश्मिका मंदाना ने देवरकोंडा के साथ रिश्ते और शादी पर तोड़ी चुप्पी | Sanmarg

रश्मिका मंदाना ने देवरकोंडा के साथ रिश्ते और शादी पर तोड़ी चुप्पी

Rashmika_Mandanna

नई दिल्ली: पुष्पा 2 की स्टार रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है। वहीं, उनकी और विजय देवरकोंडा की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से सुर्खियों में हैं। फैंस दोनों को न केवल बड़े पर्दे पर बल्कि निजी जिंदगी में भी एक होते देखना चाहते हैं। हाल ही में रश्मिका ने एक इवेंट के दौरान प्यार और शादी को लेकर खुलकर बात की।

 

इवेंट में क्या कहा रश्मिका ने?
चेन्नई में पुष्पा 2 के एक गाने के लॉन्च पर जब रश्मिका से उनकी शादी और प्रेम संबंधों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हर कोई इसके बारे में जानता है।” उनके इस जवाब पर दर्शकों ने तालियां बजाईं और माहौल खुशनुमा हो गया। हालांकि, जब होस्ट ने उनसे और स्पष्ट जवाब देने की बात कही, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “अभी इस पर बात न करें, मैं आपको पर्सनली बताऊंगी।”

 

विजय देवरकोंडा ने भी कन्फर्म किया रिलेशनशिप
कुछ दिनों पहले विजय देवरकोंडा ने भी अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वह रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं 35 साल का हूं। आपको लगता है कि मैं अब तक सिंगल हूं? शादी तो सभी को करनी पड़ती है, जब तक कि यह हमारा ऑप्शन न हो।” रश्मिका और विजय की जोड़ी को पहली बार गीता गोविंदम में देखा गया था, जहां उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद दोनों ने 2019 की फिल्म डियर कॉमरेड में साथ काम किया। फिल्म की सफलता के बाद से ही दोनों को कई बार साथ देखा गया, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं।

 

पुष्पा 2 में रश्मिका का कमबैक
काम के मोर्चे पर रश्मिका अपनी सुपरहिट फिल्म पुष्पा के सीक्वल पुष्पा 2 में श्रीवल्ली के किरदार में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में उनकी और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका और विजय दोनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर अभी तक ज्यादा खुलकर बात नहीं करते। लेकिन दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस की दीवानगी साफ जाहिर होती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये अफवाहें कब हकीकत में बदलती हैं।

Visited 960 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर