कोलकाता: कोलकाता में दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया मेट्रो कॉरिडोर पर शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा मेट्रो ट्रेन के आगे कूदने के कारण मेट्रो सेवाएं लगभग 40 मिनट तक बाधित रहीं। मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना दोपहर 12:45 बजे सोवाबाजार-सुतानुति स्टेशन पर हुई। प्रवक्ता के मुताबिक, 30 वर्षीय व्यक्ति डाउनलाइन पर आ रही मेट्रो ट्रेन के सामने कूदा, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं। घटना के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया और सेवाएं लगभग 1:27 बजे बहाल हो गईं। व्यक्ति को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। इस घटना के कारण दक्षिणेश्वर-दमदम और सेंट्रल-कवि सुभाष (न्यू गरिया) के बीच मेट्रो सेवाएं 42 मिनट तक बाधित रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Sova Bazaar Metro: सोवाबाजार स्टेशन पर चलती मेट्रो के सामने कूदा व्यक्ति
Visited 375 times, 1 visit(s) today