गोपाष्टमी मेला: कोलकाता में गोपाष्टमी मेले का भव्य आयोजन, लगाए जाएंगे 125 गौपूजन सेंटर | Sanmarg

गोपाष्टमी मेला: कोलकाता में गोपाष्टमी मेले का भव्य आयोजन, लगाए जाएंगे 125 गौपूजन सेंटर

Gopashtami-Festival

कोलकाता : कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की ओर से गोपाष्टमी मेला का आयोजन पिछले 140 वर्षों से किया जा रहा है। इस वर्ष भी गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गोपाष्टमी मेला व गौपूजन महोत्सव का भव्य आयोजन आज यानी 9 नवंबर को किया जा रहा है। इसे लेकर कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के महामंत्री पवन ​टिबड़ेवाल ने सन्मार्ग से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 140 वर्षों से यह सोसाइटी बड़े लगन और निष्ठा के साथ काम रही हैं। उन्होंने बताया कि पिंजरापोल सोसाइटी की ओर से सोदपुर व लिलुआ गौधाम सहित कोलकाता व हावड़ा में कुल 125 गौपूजन सेंटर का आयोजन किया गया है। ताकि गौ भक्तों को गौपूजन के लिए दूर न जाना पड़े, इसलिए अधिक सेंटर का आयो​यन किया गया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा अपनी विभिन्न 7 शाखाओं एवं 1 गौ चिकित्सा अस्पताल के माध्यम से लगभग 7000 गोवंशों का संरक्षण किया जा रहा है। जिसमें अधिकतर सेवा के गोवंश है और 10 प्रतिशत दूध देती गाय है। उन्होंने बताया कि मैं पिछले 4 सालों से इस पद पर है, लेकिन पहले से ही पिंजरापोल सोसाइटी गौ के प्रति बहुत अच्छा काम कर रही हैं।

पिंजरापोल सोसाइटी की कुल 7 शाखाएं हैं : कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की कुल 7 शाखाएं है। इसमें 3 शाखाएं कोलकाता के सोदपुर, लिलुआ व कल्याणी में हैं। वहीं 3 शखाएं रानीगंज, हजारीबाग, चाकुलिया में हैं और 1 शाखा कामधेनु रिसर्च सेंटर है जिसमें गोबर और गोमूत्र से क्या पदार्थ उत्पन्न हाे सकता है उसका रिसर्च किया जाता है।

शुरू किया गया है नंदीशाला का निर्माण कार्य : कल्याणी में नंदीशाला का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस नंदीशाला में करीब 1500-2000 तक नंदियों को रखने का व्यवस्था की गयी है। महामंत्री पवन ​टिबड़ेवाल ने बताया कि इसका निर्माण कार्य मार्च 2025 तक होने की संभावना है।

4 सालों से किया जा रहा नि:शुल्क गौ चिकित्सा, एम्बुलेंस का उद्घाटन आज

कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की ओर से सोदपुर में 4 सालों से नि:शुल्क गौ चिकित्सा आलय खोला गया है। हालांकि इस गौ चिकित्सक आलय में 2 एम्बुलेंस भी उपलब्ध है और एक नई एम्बुलेंस का उद्घाटन आज किया जाएगा। इसके अलावा गौ की चिकित्सा के लिए सारी जरूरी सेवाएं नि:शुल्क रखी गयी है।

 

Visited 137 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर