आ गई कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट | Sanmarg

आ गई कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट

kangana-ranaut

नई दिल्ली: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। कंगना के फैंस को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि यह फिल्म अब साल 2024 में रिलीज नहीं होगी। ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पूर्व PM इंदिरा गांधी के रूप में कंगना

फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1970 के दशक के भारत में लगे आपातकाल की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। कंगना ने इस किरदार को अपने करियर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया है।

 

कंगना ने किया है इस फिल्म का लेखन और निर्देशन

‘इमरजेंसी’ की लेखिका और निर्देशक खुद कंगना रनौत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह अपडेट साझा करते हुए लिखा, “देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महागाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति को बदल दिया। इमरजेंसी, 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में।”

 

फिल्म में दिखेंगे ये लोग….

इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेनू पिट्टी ने किया है। ‘इमरजेंसी’ के संगीत का निर्देशन संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने किया है। फिल्म में म्यूजिक और कहानी के मेल से 1970 के दशक के इस ऐतिहासिक कालखंड को जीवंत करने की कोशिश की गई है।

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर