IPL Auction 2025 : 13 साल का खिलाड़ी हुआ मालामाल | Sanmarg

IPL Auction 2025 : 13 साल का खिलाड़ी हुआ मालामाल

जेद्दा : बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में किसी टीम द्वारा खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जबकि दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा। राजस्थान के खिलाफ शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिये टी-20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सूर्यवंशी ने छह गेंद में 13 रन बनाये। वह दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए।

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आॅस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे। अजिंक्य रहाणे को पहले कोई खरीदार नहीं मिल था लेकिन नीलामी में लौटने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें डेढ करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन, मुंबई के शारदुल ठाकुर और पृथ्वी साव को खरीदार नहीं मिला।

आईपीएल के अगले सत्र से पहले 35 वर्ष के होने वाले भुवनेश्वर ने 287 टी-20 मैचों में 300 विकेट लिये हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिये नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन नीलामी के समीकरण ऐसे हैं कि हर टीम को कम से कम तीन भारतीय तेज गेंदबाज चाहिये और पूल इतना बड़ा भी नहीं है। इसी वजह से भुवनेश्वर, चोटों से प्रभावित रहने वाले दीपक चाहर (मुंबई इंडियंस नौ करोड़ 25 लाख रुपये), टेस्ट रिजर्व मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आरटीएम में आठ करोड़ रुपये) को अच्छे दाम मिले।

चाहर ने कहा, ‘पिछले आईपीएल सत्र के बाद मैं अभ्यास के लिये इंग्लैंड चला गया था। मैने वहां बड़े फुटबॉल क्लबों के साथ ट्रेनिंग की। इसके बाद आकर पांच रणजी मैचों में 150 ओवर फेंके। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा हूं यानी छह महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे यकीन है कि मैं मौका मिलने पर पूरे 14 मैचों में शत प्रतिशत दे सकूंगा।’ आकाश दीप को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा। चाहर और भुवनेश्वर दोनों पावरप्ले में गेंद को स्विंग करा लेते हैं। वहीं मुकेश डैथ ओवरों में अच्छे यॉर्कर डालने के लिये मशहूर हैं।

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने साढे करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन को पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा।

पिछली बार 18 करोड़ रुपये में बिके इंग्लैंड के सैम कुरेन को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। हार्दिक पांड्या के भाई कृणाल पांड्या को आरसीबी ने पांच करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। नीतिश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने चार करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। पहले बिक नहीं सके देवदत्त पडिक्कल को आरसीबी ने बेसप्राइज दो करोड़ रूपये पर खरीदा जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ में, मोईन अली और उमरान मलिक को केकेआर ने क्रमश: दो करोड़ रुपये और 75 लाख रुपये में खरीदा।

Visited 108 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर