मैं अगले हफ्ते से बेरोजगार..कोई काम हो तो बताना, राहुल द्रविड़ ने … | Sanmarg

मैं अगले हफ्ते से बेरोजगार..कोई काम हो तो बताना, राहुल द्रविड़ ने …

नई दिल्ली : राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। बतौर खिलाड़ी द्रविड़ कभी विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहे लेकिन कोच के रूप में उन्होंने भारतीय टीम को टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। द्रविड़ का बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ कार्यकाल इस विश्व कप तक ही था। अब वह टीम इंडिया के कोच नहीं रहेंगे। कभी टीम इंडिया की दीवार रहे द्रविड़ वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा बनने पर खुश हैं। हालांकि उन्हें इस बात का दुख है कि वह अगले सप्ताह से बेरोजगार हो जाएंगे। द्रविड़ ने टीम को विश्व चैंपियन बनाने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है।
राहुल द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, ‘ मैं अब अगले सप्ताह से बेरोजगार हो जाऊंगा। कोई ऑफर है? मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन क्षण है। फिलहाल मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं। मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता। मैं अब आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा। लाइफ ऐसी ही होती है। आप अपना बेस्ट करते हैं. आप कड़ी मेहनत करते हैं और जो कुछ भी आपके रास्ते में आता है। आप उससे अच्छे से निपटने की कोशिश करते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं।’
रोहित मेरे दोस्त बने रहेंगे: द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। रोहित ने टी20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इससे पहले विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। द्रविड़ ने कहा कि वह रोहित को बहुत मिस करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं रोहित की कप्तानी और बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि एक अच्छे फ्रेंड के नाते याद करूंगा। उम्मीद करता हूं कि हम अब भी दोस्त बने रहेंगे।
इस वजह से द्रविड़ ने नहीं लिया एक्सटेंशन
भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी और द्रविड़ के मार्गदर्शन में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनी है। द्रविड़ ने पहले ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया था कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी फैमिली को प्राथमिकता देने की बात कही है। द्रविड़ अब ज्यादा से ज्यादा समय परिवार को देना चाहते हैं।

 

Visited 138 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर