Free Aadhaar Update Deadline: फ्री में झटपट पूरा करें आधार कार्ड से जुड़ा काम, बढ़ गई डेडलाइन

शेयर करे

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्म दस्तावेज बन चुका है। यह आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है। इस बीच, जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दर्ज डिटेल अपडेट हो, UIDAI इसमें डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की सुविधा फ्री में दे रही है, जिसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। इस फ्री सर्विस का इस्तेमाल अब सितंबर तक किया जा सकता है।

एक बार फिर आधार जारी करने वाली संस्‍था UIDAI ने Aadhaar Card को फ्री में अपडेट की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले ये डेडलाइन 14 जून 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। इसका मतलब है कि जिसने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वे बिना कोई फीस के आधार को 14 सितंबर तक अपडेट करा सकते हैं।

कई बार बढ़ चुकी है डेडलाइन
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। बीते मार्च महीने में भी इस सर्विस के फ्री में इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि को 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था। अब इसे 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है। यानी दो महीने और आधार को फ्री में अडपेट करने का समय दिया गया है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट (Aadhaar Card Update) करनी है, तो उसे अभी भी बिना कोई शुल्‍क के कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: G-7 Summit: इटली में बेहद खास है अपुलिया, जहां पहुंचे हैं पीएम मोदी

14 सितंबर के बाद देना होगा शुल्‍क!
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करना की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए पैसे देने होंगे। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है। यूआईडीएआई ने इस सर्विस की डेडलाइन में इजाफा करते समय सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्‍साहन दिया जा रहा है।

ऑनलाइन डिटेल कैसे होगी अपडेट?

  1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें।
  2. अब होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं।
  3. आधार नंबर और रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें।
  4. इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें।
  5. डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें।
  6. यह दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है।
Visited 110 times, 1 visit(s) today
1
0

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर