Bengal Rain Forecast Alert: उत्तर बंगाल में फिर भारी बारिश का अलर्ट, कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम ? | Sanmarg

Bengal Rain Forecast Alert: उत्तर बंगाल में फिर भारी बारिश का अलर्ट, कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम ?

कोलकाता: बंगाल के अधिकांश जिलों में बीते कई दिनों से मौसम सुहावना है। रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। जबकि उत्तर बंगाल में बारिश से हाल बेहाल है। कई नदियां उफान पर है। तालाबों, नदियों को जलस्तर बढ़ता जा रहा है। अब अलीपुर मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज से रविवार तक उत्तरी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

उत्तर बंगाल के जिलों में भी आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां 11 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है। आज दार्जिलिंग, कलिम्पोंग जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, दिनाजपुर में भी भारी बारिश हो सकती है। जबकि मालदा में छिटपुट बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी में होगा खास सेलिब्रेशन, इन्हें मिली जिम्मेदारी

नदियों का बढ़ता जलस्तर 

जलपाईगुड़ी गजलडोबा तीस्ता बैराज से पानी छोड़ा गया है। जिले में तीस्ता समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। तीस्ता के मेखलीगंज-बांग्लादेश सीमा तक अरक्षित इलाकों में रेड अलर्ट लागू है। इसके अलावा NH-31 पर जलढाका नदी के क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जलढाका नदी के आसपास इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है।

कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव नहीं होगा। उत्तर बंगाल के जिलों में भी तापमान में खास कोई बदलाव नहीं होगा। आज कोलकाता का तापमान अधिकतम 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम था।

Visited 967 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर