एसएससी मामले में समन मिलते ही सीबीआई के समक्ष पेश हुए तापस साहा | Sanmarg

एसएससी मामले में समन मिलते ही सीबीआई के समक्ष पेश हुए तापस साहा

दस्तावेजों के साथ फिर बुलाया गया
सोमवार रात को मिली थी नोटिस
4 बजे भोर में निकले विधायक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तेहट्ट से तृणमूल विधायक तापस साहा एसएससी भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई का समन मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर सीबीआई कार्यालय में हाजिर हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि जांच में असहयोग के आरोपों से बचने के लिए वह जल्दबाजी में सीबीआई के सामने पेश हुए। उनका कहना था कि सोमवार की रात में उन्हें नोटिस मिली थी। इसलिए भोर 4 बजे ही उन्हें घर से निकलना पड़ा। इधर, सीबीआई का कहना है कि उन्हें कुछ और दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं के निशाने पर असल में तापस साहा के साथ उनके सहायक रह चुके प्रवीर कयाल भी हैं। इस मामले में सीबीआई की टीम ने पहले ही राज्य सरकार अन्तर्गत एसआईटी की टीम से इससे संबंधित दस्तावेज ईमेल के जरिए मांगे हैं। उल्लेखनीय है कि एसआईटी की टीम इस मामले में छानबीन कर रही थी। उस दौरान विधायक के पीए प्रवीर को गिरफ्तार भी किया गया था।
करोड़ों के लेनदेन से जुड़े हैं कई तार
जांचकर्ताओं का दावा है कि तापस व प्रवीर दोनों के घर से भ्रष्टाचार के सबूत के तौर पर कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसमें करोड़ों के लेनदेन का पता चला है इसलिए विधायक से इस बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए निजाम पैलेस में अगले सप्ताह दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। पिछले हफ्ते, केंद्रीय एजेंसी के जांचकर्ताओं ने नदिया में तेहट्ट इलाके में विधायक के घर, कार्यालय और उनके रिश्तेदारों के घरों की 15 घंटे तक तलाशी ली थी। इसमें काफी दस्तावेज बरामद हुए थे। हालांकि सीबीआई को एसआईटी की रिपोर्ट का भी इंतजार है कि उन्होंने आखिर क्या कार्रवाई की थी। सीबीआई का दावा है कि विधायक के कई कार्यालयों से भर्ती में भ्रष्टाचार के सबूत मिले हैं। उनके करीबी सहयोगी प्रवीर कयाल के घर से भी कई अहम सबूत मिले हैं। इसके अलावा विधायक के करीबी अन्य नेताओं के घरों की भी तलाशी ली गई। सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ में कई नाम सुने हैं। इसी बारे में पहले कोर्ट को सीबीआई ने बताया भी है। ऐसे में तेहट्ट से तृणमूल विधायक तापस साहा का नाम सामने आया। हाईकोर्ट को लगा कि तापस साहा को भी इस जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए। पिछले हफ्ते सीबीआई ने कोर्ट का आदेश मिलने के बाद तेहट्ट के करुगाछी स्थित तापस साहा के घर की तलाशी ली थी। हालांकि उन्होंने शुरुआत से ही सहयोग किया। उन्होंने बार-बार दावा किया है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।
उनके इलाके के और नेता भी बुलाये जाएँगे जल्द
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने उनके घर और दफ्तर से दस्तावेज बरामद किए हैं, इसमें कुछ स्थानीय नेता के भी नाम सामने आये हैं। उन्हें भी सीबीआई जल्द तलब कर सकती है। सीबीआई के जांचकर्ता उनके सहायक प्रवीर कयाल को लेकर ज्यादा आशंकित हैं। प्रवीर के घर से कइयों की नियुक्ति के लिए पैसे लेने का दस्तावेज भी मिला है। तापस साहा ने मंगलवार को सीबीआई के समक्ष अपने पूर्व सहयोगी का नाम लिया और उसे ठग भी कहा। सीबीआई उनसे और पूछताछ करना चाहती है और इसलिए उन्हें निजाम पैलेस में बुलाया गया है।

Visited 109 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर