राशन घोटाला : शेख शाहजहां की सफेद डायरी की ईडी को है तलाश | Sanmarg

राशन घोटाला : शेख शाहजहां की सफेद डायरी की ईडी को है तलाश

कोलकाता : राशन घोटाले में व जमीन हड़पने के मामले में ईडी की टीम लगातार शेख शाहजहां से पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम को इस मामले में एक सफेद डायरी का पता चला है। आरोप है कि उसमें शाहजहां ने अपने काले धन और उससे संबंधित लेनदेन का ​हिसाब लिख रखा था, उस बारे में ईडी की टीम ने उससे पूछताछ की है। शुक्रवार को मेडिकल चेकअप के लिए जोका ईएसआई अस्पताल ले जाते वक्त शाहजहां ने कहा कि उसे फंसाया गया है, उस पर लगे सारे आरोप झूठे हैं। संदेशखाली मामले में गिरफ्तार शाहजहां फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। उसे साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में रखा गया है। शाहजहां का बैंक अकाउंट ईडी पहले ही ‘फ्रीज’ कर चुकी है। इसमें ट्रांजैक्शन से जुड़ी सारी जानकारी मांगी गई है। शाहजहां की बेटी सबीना मछली व्यापार कंपनी चलाती है।डायरी को ढूंढ रही है ईडीसूत्रों की माने तो ईडी पर हमले के बाद से शाहजहां के कर्मियों ने उक्त डायरी को गायब कर दिया है। उस डायरी को ईडी अधिकारी ढूंढ रहे हैं। आरोप है कि शाहजहां की बेटी के नाम से चल रही कंपनी के खाते से 137 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। ईडी की माने तो कुछ शेल कंपनियों में इस कंपनी का इस्तेमाल काले धन को सफेद करने का काम किया गया है। शाहजहां से मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में पूछताछ की गयी। अपनी गिरफ्तारी के बाद शाहजहां कई दिनों तक चुप रहा। अब उसने मीडिया में बयान देना शुरू कर दिया है। शाहजहां का नाम सबसे पहले राशन भ्रष्टाचार मामले में आया था। सूत्रों की माने तो शाहजहां विभिन्न अवैध लेनदेन का हिसाब डायरी में लिखता था।

 

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर