सरप्राइज देने के बहाने बगीचे में बुलाया और फिर काट दिया प्रेमी का गुप्तांग | Sanmarg

सरप्राइज देने के बहाने बगीचे में बुलाया और फिर काट दिया प्रेमी का गुप्तांग

बगीचे में ले जाकर युवक के आंख पर पट्टी और हाथ बांधा था
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : सरप्राइज देने के नाम पर पहले युवती ने अपने प्रेमी को बगीचे में बुलाया। रात के अंधेरे में युवक को पैर के किनारे ले जाकर पहले उसकी आंख पर पट्टी और फिर हाथ बांध दिया। इसके बाद चाकू से युवक का गुप्तांग काटकर फरार हो गयी। युवक की चीकख-ुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना हावड़ा जिले के डोमजूड़ थानांतर्गत पार्वतीपुर इलाके की है। घायल युवक का नाम अब्दुर रहमान है। उसे गंभीर अवस्था में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में अभियुक्त प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। अभियुक्त का नाम सौमैया खातुन है।
जानकारी के अनुसार अब्दुर रहमान और सौमैया के बीच प्रेम संबंध था। आरोप है कि बीते कुछ दिनों अब्दुर आए दिन अपनी प्रेमिका को किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था। ऐसे में शनिवार की रात सौमाय अब्दुल को मिलने के लिए घर के पास बगीचे में बुलाया। वहां पर युवती ने अपने प्रेमी के आंखों पर पट्टी बांध दी फिर उसने धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया। घायल युवक की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे उद्धार कर पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। बाद में हालत बिगड़ने पर उसे एसएसकेएम में भर्ती कराया गया। इस घटना पर हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ सुरिंदर सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कि डोमजूड़ थाने के पुलिस अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी और पूछताछ शुरू कर दी। प्रेम‌िका ने अपने प्रेमी का गुप्तांग काटकर शरीर से अलग कर दिया। इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद पता चलेगा कि ऐसी घटना को अंजाम देने का उसका मकसद क्या था।

Visited 176 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर