ममता की दावेदारी पर तेजस्वी का आया ये रिएक्शन
सन्मार्ग संवाददाता
नयी दिल्ली / काेलकाता : राजनीतिक गलियारों में एक बहस छिड़ गयी है कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन की बागडोर संभालने के लिए ममता बनर्जी सबसे काबिल नेता हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व के बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान सौंपने की मांग की। पार्टी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि वह इस पद के लिए ‘सबसे उपयुक्त’ हैं क्योंकि वह एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बार-बार भाजपा को शिकस्त दी हैं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी जिसका गठबंधन में घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने समर्थन करते हुए उन्हें एक सक्षम नेता बताया।
कोई समस्या नहीं है, लेकिन…- तेजस्वी
वहीं विपक्षी गठबंधन के एक अन्य घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने इस संबंध में आम सहमति पर जोर दिया। यादव ने रविवार को कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘हमें ममता बनर्जी के नेतृत्व करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि भाजपा विरोधी गठबंधन में कई वरिष्ठ राजनेता हैं, एक साथ बैठकर नेता चुनने पर सामूहिक निर्णय लेने की आवश्यकता है।’
ममता देश की एक सक्षम नेता हैं : पवार
पवार ने शनिवार को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त करने का अधिकार है। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा कि ‘वह देश की एक सक्षम नेता हैं और उन्हें यह कहने का अधिकार है। उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं, वे मेहनती और जागरूक हैं।’
ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता बनाया जाए : कीर्ति आजाद
आजाद ने एक वीडियो बयान में कहा कि इन दिनों ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस)गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता के मुद्दे पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि ‘वरिष्ठतम शरद पवार जी सहित वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा है कि ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता बनाया जाना चाहिए।’ तृणमूल सांसद ने कहा, ‘‘परिवर्तन की जरूरत है। ममता बनर्जी एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बार-बार भाजपा को हराया है और हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में भाजपा को बंगाल से बाहर कर दिया गया।’ आजाद ने कहा कि ‘उनके पास काफी अनुभव है, उन्होंने खुद कहा है कि उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो वह गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हैं। वह सांसद केंद्रीय मंत्री रही हैं और 2011 से वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं।’ अब समय आ गया है कि ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता बनाया जाए। अपने अनुभव के कारण वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं।’
ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल ने भाजपा को दिया है टक्कर : सागरिका
तृणमूल राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने एनसीपी नेता शरद पवार द्वारा ममता बनर्जी को लेकर विपक्षी गुट इंडिया की कमान सौंपे जाने का समर्थन का स्वागत किया। सागरिका ने कहा कि हर चुनाव में हम भाजपा को हरा रहे हैं, उन्हें टक्कर दे रहे हैं। शरद पवार जी ने कहा है कि ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस के अंदर एक अहम किरदार बनना चाहिए। ममता बनर्जी के नेतृत्व में आल इंडिया तृणमूल ने पिछले 10 साल से भाजपा को सही टक्कर दिया है। हर चुनाव में हम भाजपा को हरा रहे हैं। टक्कर दे रहे हैं। हम समझते हैं कि ममता बनर्जी के अंदर वो अनुभव है वो हौसला है कि इंडिया अलायंस का ऑल इंडिया लेवल पर नेतृत्व करे।