kolkata: माकपा के 23 में से 21 उम्मीदवार नहीं बचा पाये जमानत

शेयर करे
कोलकाता : लोकसभा चुनाव में इस बार माकपा ने 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे, लेकिन मो. सलीम और सुजन चक्रवर्ती के अलावा माकपा के 21 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पायें। यहां उल्लेखनीय है कि माकपा के उम्मीदवारों में सबसे अधिक वोट मुर्शिदाबाद से खड़े होने वाले मो. सलीम को मिले। उन्हें 5,18,227 वोट मिले जो कुल वोटों का 33.62% है। उनके बाद दमदम से माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती का नाम है। उन्हें 2,40,784 वोट मिले जो कुल वोटों का 19.11% है। हालांकि बाकी की 21 सीटों पर माकपा उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पायें। माकपा ने अन्य कई युवा और नामी चेहरों को इस बार उतारा था जिनमें सृजन भट्टाचार्य, दीप्शिता धर, निरापद सरदार, प्रतिकुर रहमान, सायरा शाह हलीम और सायन बनर्जी जैसे उम्मीदवार उतारे थे जो जमानत बचा पाने में नाकामयाब रहे।
 
इन नामी उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त  
जादवपुर से माकपा उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य को कुल वोटों का 16.52% वोट मिला, लेकिन वह अपनी जमानत नहीं बचा पायें। वहीं श्रीरामपुर से माकपा की दीप्शिता धर को कुल वोटों का 16.2% वोट मिला। बशीरहाट से माकपा के निरापद सरदार को कुल वोटों का 5.11% वोट ही मिल पाया। इसी तरह डायमण्ड हार्बर से माकपा उम्मीदवार प्रतिकुर रहमान को 5.68% वोट ही मिलें। कोलकाता दक्षिण से माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम को केवल 13.55% वोट मिलें। तमलुक से सायन बनर्जी को 5.41% वोट मिलें। माकपा ने इस बार युवाओं पर दांव लगाया था, लेकिन ये युवा और नामी चेहरे अपनी जमानत नहीं बचा सके। कुल 21 माकपा उम्मीदवारों की जमानत इस चुनाव में जब्त हो गयी। इस तरह माकपा के कुल 5,25,000 रुपये जब्त हो गये। पुरुलिया में फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भी अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहें।यहां उल्लेखनीय है कि सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर उम्मीदवारों को 25,000 रुपये जमा करना होता है। ये रुपये बचाने के लिये कुल वोटों का 1/6 हिस्सा चाहिये। इतने वोट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है और ये रुपये चुनाव आयोग के पास चले जाते हैं।
 
12 विधानसभा सीटों पर आगे रहा वाम-कांग्रेस गठबंधन
माकपा के कई उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पायें, लेकिन वाम-कांग्रेस गठबंधन राज्य की 12 विधानसभा सीटाें पर आगे रहा। दोनों ही पार्टियों का 2% वोट कम हुआ है। हालांकि मुर्शिदाबाद समेत उत्तर बंगाल की विधानसभा सीटों पर माकपा आगे रही। रायगंज लोकसभा के चाकुलिया विधानसभा में वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अली इमरान रम्ज उर्फ विक्टर तृणमूल के कृष्ण कल्याणी की तुलना में 1200 वोटों से आगे रहें। भाजपा की तुलना में विक्टर को इस विधानसभा से 8 हजार अधिक वोट मिले हैं। वहीं मालदह उत्तर सीट के 4 विधानसभा चांचल, रतुआ, हरिश्चंद्रपुर और मालतीपुर में कांग्रेस को सबसे अधिक वोट मिले हैं। मालदह दक्षिण में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है। यहां की 4 विधानसभा सीटों मोथाबड़ी, सुजापुर, फरक्का और समसेरगंज में कांग्रेेस को अधिक वोट मिले हैं। बहरमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को केवल एक विधानसभा से ही लीड मिली जिसमें बहरमपुर विधानसभा है। वहीं मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट से माकपा उम्मीदवार मो. सलीम को भी केवल एक सीट से लीड मिली जिसमें रानीनगर विधानसभा है। कुल मिलाकर चुनाव में वाम-कांग्रेस 12 विधानसभा सीटों पर आगे रही।

 

Visited 47 times, 1 visit(s) today
1
0

मुख्य समाचार

कोलकाता: दमदम नगरपालिका में फर्जी तरीके से नौकरी देने के मामले में आज CBI ने चार्जशीट दायर की है। आपातकालीन
हाथरस : हाथरस से बड़ी खबर है। यहां भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 40 से
नई दिल्ली : लोकसभा में टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी का एक बार फिर बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिला,
कोलकाता: स्वास्थ्य साथी कार्ड को लेकर ममता सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। इस योजना को लेकर राज्य सरकार ऑडिट
कोलकाता : राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली से सिलीगुड़ी पहुंचकर चोपड़ा जाने वाले थे। लेकिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार
कोलकाता: देश के सभी हिस्सों में मानसून प्रवेश कर चुका है। अब भारी बारिश हो रही है। अलीपुर मौसम कार्यालय
कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी की पूछताछ के बाद अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि वह 70
नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर चिंता जताई है और कहा है धर्मांतरण के मामलों पर
कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस
कोलकाता: पूर्वी झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवात के प्रभाव के कारण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश
कोलकाता: उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में कथित प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा
नई दिल्ली: लोकसभा में आज सोमवार(01 जुलाई) को भारी हंगामा देखने को मिला है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
ऊपर