यात्रियों की संख्या के बढ़ने का अनुमान
कोलकाता : कोलकाता की ग्रीन लाइन के अंडररिवर मेट्रो में पिछले वित्त वर्ष के आखिरी 17 दिनों में 7.5 लाख यात्रियों ने सफर किया। पूर्व रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के मेट्रो उपयोगकर्ताओं और उपनगरीय यात्रियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि हुगली नदी के नीचे ग्रीन लाइन के हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड सेक्शन पर वाणिज्यिक सेवा 15 मार्च से शुरू हो गई है। पहले दिन से ही यह रूट हजारों यात्रियों को आकर्षित कर रहा है। वर्तमान में इस सेक्शन पर चार मेट्रो स्टेशन हैं यानी हावड़ा मैदान, हावड़ा, महाकरन और एस्प्लेनेड और इस खंड पर सेवाएं सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध हैं। एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन ग्रीन लाइन और ब्लू लाइन के बीच एक इंटरचेंजिंग स्टेशन के रूप में कार्य करता है। इस सेक्शन पर अधिकतम यात्री संख्या, 3.15 लाख हावड़ा स्टेशन पर दर्ज की गई है। इसके बाद हावड़ा मैदान स्टेशन (2.55 लाख) है। चूंकि मेट्रो ने हुगली नदी के नीचे दो शताब्दी पुराने शहरों हावड़ा और कोलकाता को जोड़ा है। इस वित्त वर्ष में इस सेक्शन पर यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी।