नये टाला ब्रिज के कारण हटा बस स्टॉप, परेशानी में यात्री | Sanmarg

नये टाला ब्रिज के कारण हटा बस स्टॉप, परेशानी में यात्री

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नया टाला ब्रिज तो बना। भारी संख्या में लोगों को सहुलियत भी हो रही है मगर कुछ लोगों को इसके चलते परेशानी भी झेलनी पड़ रही है क्योंकि यहां से दो बस स्टॉप का काम के कारण हटाना पड़ा। टाला ब्रिज के निकट घोष बागाना जहां करीब 50000 लोग रहते हैं, आखिर कैसे टाला ब्रिज उनकी परेशानी का कारण बन रहा है, यह बताया स्थानीय विधायक डॉ. अतिन घोष ने।

मंगलवार को विधानसभा में विधायक ने घोष बागान के 50000 लोगों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि सीएम की अनुप्रेरणा से टाला ब्रिज को पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयार किया। यह ब्रिज बेहद ही अहम है। उत्तर 24 परगना से लेकर कोलकाता खासकर उत्तर कोलकाता को जोड़ने की यह अहम कड़ी है। मगर एक समस्या यह हो गयी है कि यहां पहले जो दो बस स्टाॅप थे, उत्तर मुखी और दक्षिण मुखी। उसे हटा दिया गया है। इसके चलते यहां के लोगों को काफी दूर चलकर बस पकड़नी पड़ती है। रोजाना आने जाने वाले लोगों, स्टूडेंट्स, महिलाओं सभी को परेशानी होती है।

विधानसभा में उठाया गया मुद्दा

अतिन घोष ने परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती को एक विशेष बस रूट के लिए पत्र दिया है। उन्होंने सदन के माध्यम से इस समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही यहां घोष बागान के लोगों की सहूलियत के लिए शटल बस सेवा शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि नया टाला ब्रिज उत्तर 24 परगना और कोलकाता के लोगों के यातायात का सुगम मार्ग है। यह एक तरह से उत्तर कोलकाता का लाइफलाइन है। राज्य सरकार ने पुराने टाला ब्रिज को तोड़कर नये टाला ब्रिज का निर्माण किया है। नये ब्रिज के कारण ही दो बस स्टॉप को हटाने की जरूरत पड़ी मगर अब वहां के घोष बागान के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। परिवहन विभाग को इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया गया है।

Visited 238 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर