पश्चिम बंगाल में ED बड़ा एक्शन : मंत्री समेत कई TMC नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, देखें Video | Sanmarg

पश्चिम बंगाल में ED बड़ा एक्शन : मंत्री समेत कई TMC नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, देखें Video

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर छापेमारी के दौरान हमले के बाद एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में है। कोर्ट से सुरक्षा मिलने के बाद ईडी की टीम एक बार फिर छापेमारी के लिए पहुंची है। ईडी ने पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के घर छापेमारी की है। ईडी ने नगर निकायों में भर्ती घोटाले के मामले में कोलकाता समेत कई जगहों पर एकसाथ छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने सुजीत बोस के अलावा टीएमसी प्रवक्ता और विधायक तापस रॉय और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती सहित वरिष्ठ टीएमसी नेताओं के घर की तलाशी ली जा रही है। ईडी की यह छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद से केंद्र और राज्य सरकार एक दूसरे पर हमलावर हैं।
ED डायरेक्टर का अधिकारियों को निर्देश
ईडी के कार्यवाहक निदेश राहुल नवीन ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जांच के दौरान अधिकारियों को डरने की जरूरत नहीं है। आप निडर होकर जांच कीजिए। ईडी ने अधिकारियों से जांच में एनआईए की भी मदद लेने को कहा है। ईडी की नजर शाहजहां शेख के बांग्लादेश कनेक्शन पर है। अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी साथ रखने को कहा गया है। जिससे अगर महिलायें जांच में कोई बाधा पहुंचाती हैं तो उन्हें इससे रोका जा सके।

 

Visited 318 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर