गौतम गंभीर ने किया बड़ा दावा, कहा…हम एक दिन में 400 से 450 रन के रिकॉर्ड बना सकते हैं | Sanmarg

गौतम गंभीर ने किया बड़ा दावा, कहा…हम एक दिन में 400 से 450 रन के रिकॉर्ड बना सकते हैं

कोलकाता: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया के सामने अपनी टीम की मानसिकता और खेलने की शैली पर चर्चा की। उन्होंने चुनौती दी कि उनकी टीम एक दिन में 400 से 450 रन बनाने की क्षमता रखती है। गंभीर ने कहा, “हम वह टीम बनना चाहते हैं जो एक ही दिन में 400 रन बना सके और अगर जरूरत पड़े तो दो दिन बैटिंग कर सके। यह टेस्ट क्रिकेट का असली मतलब है। अगर आप केवल एक तरीके से खेलते हैं, तो यह विकास नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी ड्रा खेलने की क्षमता रखते हैं। गंभीर ने आगे बताया कि वर्ल्ड क्रिकेट में हर टीम की अपनी रणनीतियाँ होती हैं, लेकिन वह अपनी टीम पर गर्व महसूस करते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा, इसके बाद दूसरा मैच 24 अक्टूबर और तीसरा 1 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का सामना करना है।

 

 
Visited 77 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
1
2

Leave a Reply

ऊपर