कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज लक्ष्मी भंडार योजना को लेकर बड़ी बात कही। जलपाईगुड़ी में हुई जनसभा में उन्होंने राज्य की महिलाओं को लक्ष्मी भंडार के बारे में कई जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।
6 लाख से अधिक बुजुर्ग महिलाओं को मिलेगा लाभ
बता दें कि राज्य में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। उस दिन जलपाईगुड़ी में भी मतदान है। एक सार्वजनिक रैली में सीएम ममता ने कहा ‘माताओं और बहनों को लक्ष्मी भंडार योजना के तहत नये तरीके से लाभ मिलना शुरू हो गया है। 500 रुपये के बजाय 1 हजार दिये जा रहे हैं। कईयों के खाते में पैसा जा चुका है बाकी कई लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। जिनके अकाउंट में अभी तक पैसा नहीं आया है उन्हें भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को भी राज्य सरकार पेंशन देगी। सीएम ने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये योजना उनकी (केंद्र) नहीं हमारी योजना है।
राज्य सरकार के द्वारा ऐलान के बाद लक्ष्मी भंडार का पैसा महिलाओं के खातों में आना शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने पहले घोषणा की थी कि महिलाओं को 1 अप्रैल से लक्ष्मी भंडार योजना के तहत बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा। हालांकि, सोमवार को बैंक बंद होने के कारण पैसा जमा नहीं हो सका। मंगलवार सुबह से पैसा खाते में आना शुरू हो गया।
नवान्न सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह से ही लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार सिर्फ अप्रैल महीने में लक्ष्मी भंडार योजना पर करीब 2,230 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हालांकि, मार्च में इस प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार का खर्च करीब 1,180 करोड़ रुपये था। यानी राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रैल महीने से ज्यादा पैसे खर्च कर रही है।
कब हुई थी इसकी घोषणा ?
वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए वित्त विभाग की स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने लक्ष्मी भंडार की धनराशि बढ़ाने की घोषणा की। अब तक इस योजना के तहत सामान्य वर्ग की महिलाओं को 500 रुपये और अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह मिलते थे। हालांकि, इस साल के बजट में राज्य सरकार की ओर से इस राशि को बढ़ाने की घोषणा की गई। राज्य सरकार ने मार्च की शुरुआत में इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी। इसके तहत सामान्य वर्ग की महिलाओं को 500 के बजाय 1000 रुपये मिलेंगे जबकि sc/st महिलाओं को 1000 के बजाय 1200 रुपये दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं को भी राज्य सरकार पेंशन देगी।