पहले कोलकाता, फिर पूरे बंगाल पर कब्जे की दी धमकी | Sanmarg

पहले कोलकाता, फिर पूरे बंगाल पर कब्जे की दी धमकी

सीएम ममता बनर्जी को बताया कट्टर ​हिन्दुत्ववादी
बिहार और ओडिशा पर भी कब्जे की बीएनपी नेता ने दी धमकी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बांग्लादेश के पूर्व सेना कर्मी द्वारा 4 दिनों के अंदर कोलकाता पर कब्जा करने की धमकी दी गयी। उन्होंने दावा किया कि 4 दिनों के अंदर ही वे कोलकाता पर कब्जा कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, कोलकाता व आगरतल्ला के अलावा सेवेन सिस्टर्स पर कब्जे की धमकी बांग्लादेश तिसराई इनसाफ पार्टी के नेता मिनाज प्रधान ने दी। वहीं अब बीएनपी के नेता व पार्टी के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल रुहुल कबीर रिजवी ने चेताया कि अगर भारत चट्टगांव पर दावा बोलगा तो बांग्लादेश को बंगाल, बिहार और ओडिशा वापस करना होगा। इतना ही नहीं, बीएनपी के इस नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘पहले मैं ममता बनर्जी को धर्मनिष्पक्ष सोचता था, उनके प्रति मेरी श्रद्धा थी। हालांकि ममता बनर्जी कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता हैं।’
यहां उल्लेखनीय है कि रविवार को बांग्लादेश के नयापलटन में भारतीय हाई कमीशन की ओर रैली निकाले जाने से पहले भाषण देते हुए बीएनपी नेता ने उक्त बातें कही। इसके साथ ही बीएनपी नेता ने कहा कि शेख हसीना को सत्ता में वापस लाने के लिए भारत द्वारा ये कार्य उकसावे में किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बांग्लादेश को बदनाम करने के लिए दिल्ली से लेकर कोलकाता तक में षड्यंत्र हो रहे हैं। रिजवी ने कहा, ‘सीमा बंद कर भारत का विरोध उस पर ही भारी पड़ेगा। अगर वे चट्टगांव पर दावा ठाेकेंगे तो उन्हें हमें बंगाल, बिहार और ओडिशा लौटाना होगा। बांग्लादेश के लोग दिल्ली के आक्रमणों के लिए तैयार है।’

Visited 195 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर