Bengal के इस स्कूल में बमबारी !

Bengal के इस स्कूल में बमबारी !
Published on

खड़दह : खड़दह थाना इलाके से जहां दो दिन पहले पुलिस ने भारी संख्या में हथियारों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं इसके दूसरे दिन ही बुधवार को खड़दह के ही रोहणा थाना इलाके की एक स्कूल में जमकर बमबारी की गयी। मिली जानकारी के अनुसार सदरहाट, कल्याणी एक्सप्रेस वे निकट एक गैर सरकारी स्कूल में अचानक ही समाजविरोधी हथियार लेकर घुस आये। उन्होंने स्कूल में मौजूद कुछ कर्मियों से मारपीट करते हुए वहां व्यापक तोड़फोड़ की। साथ ही साथ वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। स्कूल कर्मियों आरोप है कि उन समाजविरोधियों ने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क के बारे में बार-बार उनसे पूछा और वे हार्ड डिस्क भी उठा ले गये। उन्हें हत्या की धमकी देते हुए अभियुक्तों ने स्कूल गेट पर 10 से 12 बम चार्ज किया। बाहर लगे सीसीटीवी भी तोड़ डाले। घटना को लेकर दूसरे दिन भी गुरुवार को इलाके में तनाव का माहौल रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in