नई दिल्लीः सर्दियों के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण हमारी त्वचा खुरदुरी हो जाती है। ठंड भरे इस मौसम में अगर चेहरे को गर्म पानी से न धोया जाए ताे हमें रूखापन महसूस होने लगता है। रूखेपन के कारण हमारे होंठ, पैर और एड़ी फटने लगती हैं, जिसे ठीक करने के लिए हम तरह-तरह के लोशन, क्रीम और भी अन्य चीजें इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सारी चीजें का हमारे त्वचा पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता। ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि अपनी फटे होंठ और फटी एड़ी से छुटकारा कैसे पाएं। खुरदुरी और बेजान त्वचा न केवल खराब लगती, बल्कि हमारे चेहरे की चमक को भी कम करती है। रूखापन हमारे त्वचा की नमी को खत्म कर देती है, जिसके वजह से हमारी त्वचा खराब होने लगती है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जो आपके त्वचा में फिर से जान डाल देगा।
रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल तेल
रूखी त्वचा के लिए नारियल का तेल बहुत अच्छा माना जाता है। नारियल का तेल रूखी और फटी त्वचा के लिए अत्यधिक प्रभावी मॉइस्चराइज़र का काम करती है। नारियल का तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और हमारे त्वचा की नमी को बनाए रखता है। नारियल तेल त्वचा की रंगत को एक समान रखने में मददगार होता है। नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड और कैप्रिक एसिड हमारे त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत कारगर होते हैं। चलिए जानते हैं नारियल का तेल कैसे इस्तेमाल करें?
तेल को इस्तेमाल करने का तरीका
रोज रात में सोने से पहले 10 या 12 बूंद नारियल का तेल हथेली पर लें, उसे अच्छे से चेहरे पर मसाज करें। मसाज करने के बाद ,तेल को रात भर चेहरे पर लगा रहने दें, सुबह में चेहरे को पानी से धो लें।
शहद और चीनी का स्क्रब करें इस्तेमाल
आप चेहरे पर शहद और चीनी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में एंटीबैक्टीयल और मॉइश्चराइजिंग गुण पाया जाता है,जो त्वचा में होने वाले इंफेक्शन से बचाता है। चीनी पीसी में एक्सफोलिएटर गुण पाया जाता है, एक्सफोलिएटर गुण हमारे चेहरे से मृत त्वचा को निकाल कर, हमारे चेहरे को कोमल बनाने के साथ रूखेपन से छुटकारा दिलाती है। आप इस उपाय को इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
एक चम्मच शहद में एक चम्मच पीसी हुई चीनी को लेकर, दोनों को मिलाकर, चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर इसे धो लें। ये मृत त्वचा को निकाल कर त्वचा को साफ करती है और कोमल बनाती है। सर्दियों के लिए यह एक बेहतरीन उपाय है।