हावड़ा में लॉरी की चपेट में आने से 2 युवक मरे | Sanmarg

हावड़ा में लॉरी की चपेट में आने से 2 युवक मरे

लिलुआ के बनारस रोड की घटना

हावड़ा : हावड़ा के लिलुआ इलाके में सड़क की इतनी दयनीय स्थिति है कि वहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है। ऐसी ही एक दुर्घटना गत शुक्रवार की रात को हुई। इस सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। यह घटना लिलुआ थाना अंतर्गत बनारस रोड खलिया पोल की है। जहां पर लॉरी की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई। उनके नाम विश्वजीत दास एवं बाबू शेख है। ये लिलुआ दासपाड़ा के निवासी है। बाइक पर सवार होकर ऊंची सड़क की ओर जा रहे थे, तभी एक लॉरी की चपेट में आने से बाइक सड़क पर गिर गई। इस दौरान लॉरी दोनों बाइक सवारों पर ही चढ़ गयी। इसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। इस घटना की सूचना लिलुआ थाने की पुलिस को दी गयी। मौके पर लिलुआ ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के जरिये लॉरी का पता लगा रही है। उक्त लॉरी और उसके ड्राइवर के खिलाफ सख्त मामला किया गया है।वहीं शनिवार को जब मृतकों के शव दासपाड़ा इलाके में पहुंचे तो वहां पर भारी संख्या में इलाके के लोग जमा हो गये। लोगों आरोप है कि लिलुआ की सड़कों की हालत कभी ठीक नहीं होगी। साथ ही गैर कानूनी तरीके से गलत साइड में लॉरी व ट्रकों को छोड़ दिया जाता है। इसके कारण इस तरह के हादसों की आशंका और ज्यादा बढ़ जाती है।

Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर