कोलकाता की सुमिरन ने दुबई में ग्लोबल एमयूएन कांफ्रेंस में किया भारत का प्रतिनिधित्व

शेयर करे

बेस्ट डिप्लोमैट का मिला अवॉर्ड
कोलकाता : कोलकाता के मॉडर्न हाई स्कूल की छात्रा सुमिरन होरा ने दुबई यूएई में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन दिवसीय ग्लोबल एमयूएन कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। 50 से अधिक देशों से आये 145 प्रतिनिधियों में से सुमिरन को बेस्ट डिप्लोमैट का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने सबसे कम उम्र की सर्वश्रेष्ठ राजनयिक होने का गौरव भी हासिल किया और उन्हें सम्मेलन के इतिहास में सबसे कम उम्र की प्रभाव निदेशक के तौर पर नामित किया गया। 17 से 20 मई 2024 तक चले कांफ्रेंस के दौरान सुमिरन ने डिजिटल डिवाइड पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हुए वार्ता सत्रों में भाग लिया और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, प्रौद्योगिकी में लैंगिक समानता और इनोवेशन के माध्यम से समावेशी औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया।

12वीं कक्षा की छात्रा और केवल 17 वर्षीया सुमिरन को दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया और सुमिरन ने उनके वैश्विक योगदान की वकालत की। कार्यक्रम में भारत से 9 प्रतिनिधि शामिल हुए थे जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, एंटरप्रेन्योर, टेक कंपनी के अधिकारी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर और अन्य शामिल थे। उनमें से सुमिरन सबसे युवा प्रतिनिधि थीं। यह देश और युवाओं के लिये एक बड़ी जीत है। बेस्ट डिप्लोमैट्स एक राजनयिक सिमुलेशन आयोजक है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है, जिसने युवा नेतृत्व की प्रमुखता को मान्यता देने के साथ अपनी गति शुरू की है। इसका उद्देश्य भविष्य के नेताओं के लिए अवसरों का दोहन और उन्हें आगे बढ़ाना है।

एम्बेसडर डॉ. मलिक नदीम आबिद, सेक्रेटरी जनरल एण्ड एम्बेसडर एट लार्ज : इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन, न्यूयॉर्क इस कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘एक युवा लड़की के रूप में सुमिरन का प्रदर्शन सराहनीय था और वह हर किसी को प्रेरित करती है, अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने से लेकर उन लोगों के खिलाफ जाने तक जो कहीं अधिक अनुभवी थे, ऐसा उत्साह दुर्लभ है।’

Visited 39 times, 1 visit(s) today
1
0

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर