बंगाल के इन खूबसूरत पूजा पंडालों को राजभवन से मिला ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार | Sanmarg

बंगाल के इन खूबसूरत पूजा पंडालों को राजभवन से मिला ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल का दुर्गा पुजा पंडाल पूरे विश्व में ‌प्रसिद्ध है। ऐसे में शहर में अलग-अलग थीमों पर पंडाल बनाए जाते हैं। इस बार भी पूजा पर अत्यंत कलाकृति वाले पंडाल देखने को मिला। इन पंडालों में चार पूजा पंडाल को राज्यपाल के ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार से नवाजा गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया है, उनमें कल्याणी आईटीआई दुर्गा पूजा पंडाल, ताला प्रत्तोय दुर्गा पूजा पंडाल और बारानगर तथा नेताजी कॉलोनी स्थित बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल शामिल हैं।

विजेताओं को मिले 5 लाख रुपए

बता दें क‌ि ताला प्रत्तोय दुर्गा पूजा पंडाल को ‘रंग और रोशनी के रचनात्मक इस्तेमाल’ जबकि कल्याणी आईटीआई दुर्गा पूजा पंडाल ‘भव्य और दिलकश सजावट’ के लिए राज्यपाल के ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार से नवाजा गया। बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब के बारानगर स्थित पंडाल को ‘पर्यावरण चेतना’ पुरस्कार से जबकि नेताजी कॉलोनी स्थित पंडाल को ‘अभिनव विषय’ के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार के तहत चारों विजेता पांच लाख रुपये की इनामी राशि साझा करेंगे। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका भी भेंट की जाएगी। राज भवन के एक अधिकारी ने बताया ‘सबसे उत्कृष्ट दुर्गा पूजा पंडाल को सम्मानित करने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस की ओर से शुरू किए गए ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार बंगालियाना सार को दर्शाते हैं। लोगों की पसंद के आधार पर राज्य के चार पंडालों को इन पुरस्कारों के लिए चुना गया है।

 

 

Visited 231 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर