'धुरंधर' ने बॉक्स पर किया धुआं-धुआं, रविवार को 58.70 करोड़ कमाकर बनाये कई रिकॉर्ड

'धुरंधर' ने दूसरे सप्ताहांत ( शुक्रवार से रविवार तक) में कुल 146.60 करोड़ रुपये की कमाई की है जो हिंदी फिल्म इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।
'धुरंधर' ने बॉक्स पर किया धुआं-धुआं, रविवार को 58.70 करोड़ कमाकर बनाये कई रिकॉर्ड
Published on

कोलकाताः पाकिस्तानी के कराची शहर के लैयारी के माफियाओं और भारतीय एजेंट के ऊपर बनी आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं-धुआं उड़ा दिया है। इतिहास बनाते हुए यह फिल्म रिलीज के दूसरे सप्ताह में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

'धुरंधर' ने दूसरे सप्ताहांत ( शुक्रवार से रविवार तक) में कुल 146.60 करोड़ रुपये की कमाई की है जो हिंदी फिल्म इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 'पुष्पा 2' ने 128 करोड़ रुपये दूसरे सप्ताह में कमाये थे।

दूसरे सप्ताह में कुल 146.60 करोड़ की कमाई

'धुरंधर' ने पहले सप्ताहांत में कुल 106.50 करोड़ रुपये कमाये थे, लेकिन पहले सप्ताहांत से दूसरा सप्ताहांत फिल्म के लिए ऐतिहासिक रहा है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 34.70 करोड़, शनिवार को 53.70 करोड़ और रविवार को 58.70 करोड़ रुपये कमाये हैं। इस तरह कुल 146.60 करोड़ रुपये 'धुरंधर' ने दूसरे सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर कमाये।

'धुरंधर' पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले सप्ताह में कुल 218 करोड़ रुपये कमाये थे। फिल्म ने कल ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। कल दूसरे रविवार को इसने 58.70 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाये जो यह भी एक नया रिकॉर्ड है।

'धुरंधर' ने बॉक्स पर किया धुआं-धुआं, रविवार को 58.70 करोड़ कमाकर बनाये कई रिकॉर्ड
शुभमन गिल के बचाव में उतरे अभिषेक, बोले- उनपर सभी को भरोसा रखना चाहिये

'धुरंधर' की कमाई किसी चमत्कार से कम नहीं

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'धुरंधर' की सफलता के मद्देनजर एक्स पर लिखा, '37.65% की जबरदस्त ग्रोथ किसी चमत्कार से कम नहीं है और यह ट्रेड के लिए एक बड़ी आंखें खोलने वाली बात है। सबसे जरूरी बात, अब तक सिर्फ दो फिल्मों – पुष्पा 2 हिंदी (2024) और छावा (2025) – ने ही अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। 'धुरंधर' ने न सिर्फ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, बल्कि वीकेंड 2 में इन दोनों ब्लॉक बस्टर फिल्मों को भी बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है, यह बॉक्स ऑफिस पर एक अभूतपूर्व, ऐतिहासिक प्रदर्शन है।'

जिस रफ्तार से 'धुरंधर'बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उससे उम्मीद जतायी जा रही है कि यह जल्द ही पांच सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in