

नई दिल्लीः अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ‘जीओएटी भारत दौरे 2025’ के आखिरी चरण के लिये सोमवार को यहां पहुंच गए जबकि मुंबई से उनकी उड़ान खराब मौसम के कारण काफी देरी से पहुंची।
तीन दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मेस्सी मुंबई में थे और उन्हें सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचना था लेकिन कोहरे के कारण उनकी चार्टर्ड उड़ान में विलंब हुआ।
वह दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे लीला पैलेस होटल पहुंच गए। वहां करीब एक घंटे तक चुनिंदा लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसके टिकट बेचे गए हैं। मियामी लौटने के लिये हवाई अड्डे पर जाने से पहले वह पुराना किला पर एक फोटो शूट में भी भाग लेंगे।
दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी अपनी भारत यात्रा के अंतिम पड़ाव के रूप में दिल्ली पहुंच गये हैं। इसके मद्देनजर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के मध्य हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी है और यातायात प्रतिबंध लगा दिए हैं। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी सोमवार को अपराह्न एक बजे से चार बजे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत कोलकाता से की, जहां आयोजन में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, 2022 विश्व कप चैंपियन का हैदराबाद और मुंबई दौरा सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
कई स्तरों पर सुरक्षा घेरा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेस्सी के दौरे के लिए व्यापक और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ प्रबंधन, प्रवेश नियंत्रण और यातायात नियमों पर विशेष ध्यान देते हुए विस्तृत इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आयोजन स्थल के चारों ओर कई सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। स्टेडियम और निर्धारित क्षेत्रों में प्रवेश को सख्ती से नियंत्रित किया जा रहा है और वैध पास के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘तोड़फोड़ रोधी जांच, तलाशी केंद्र और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी सुरक्षा योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’