उज्जैन: 12 साल की बच्ची के साथ रेप मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग बच्ची सतना जिले की रहने वाली है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन उज्जैन के बाहर संगठन ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसके तहत उज्जैन को शर्मसार करने वाले आरोपी भारत सोनी की पैरवी बार एसोसिएशन का कोई भी वकील नहीं करेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से भी मांग की है कि आरोपी के खिलाफ मजबूत केस बनाकर कड़ी सजा दिलवाये। ऐसे लोगों को फांसी की सजा हो ताकि जिससे समाज में एक संदेश जाए और आने वाले समय में इस तरह की कोई भी घटना करने की हिम्मत नहीं करे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान
इस मामले पर गुरुवार(29 सितंबर) को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का बयान आया। उन्होंने कहा कि जिसने मासूम बिटिया के साथ ये अपराध किया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी उज्जैन का रहने वाला है। वह पकड़ने में चोटिल हो गया है। उसे सख्त सजा दी जाएगी। हम उसे सजा दिलाने में कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं हर घंटे हालात का जायजा ले रहा था। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं है।
क्या था पूरा मामला ?
27 सितंबर पर सोशल मीडिया पर एक लड़की का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ. इस 16 साल की लड़की ने आधे कपड़े पहने हुए थे और वह खून में लथपथ की, कई घंटे सड़कों पर घूमने के बाद उसकी किसी ने मदद नहीं की, लेकिन फिर एक पुजारी ने उसे रेस्क्यू किया और पुलिस को इत्तेला की. लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया और इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और भरत नाम के मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया।