बारासात में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मैनेजर गिरफ्तार; 15 हिरासत में

Sex racket busted operating under the guise of a spa in Barasat; manager arrested, 15 detained.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : बारासात में स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से चल रहे एक बड़े देह व्यापार (सेक्स रैकेट) का अशोकनगर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अपार्टमेंट में छापा मारा और स्पा के मैनेजर समेत कुल 15 लोगों को मौके से पकड़ा। यह रैकेट बारासात के एक प्रमुख क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त था।

अपार्टमेंट में चल रहा था अवैध धंधा

मिली जानकारी के अनुसार, यह स्पा बारासात के जेसोर रोड पर काजीपाड़ा क्षेत्र में स्थित रीजेंट गारमेंट कारखाने के पास एक अपार्टमेंट में चलाया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका वाणिज्यिक और आवासीय गतिविधियों का केंद्र है, और इस स्पा में देर रात तक अज्ञात महिला-पुरुषों का लगातार आना-जाना लगा रहता था। स्थानीय निवासियों के मन में इस गतिविधि को लेकर संदेह था, लेकिन स्पा संचालक किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देते थे, जिससे संदेह और गहरा होता जा रहा था।

विरोध के बाद पुलिस कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्पा में चलने वाला यह अवैध धंधा लंबे समय से उनकी आँखों के सामने चल रहा था। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले अशोकनगर के एक व्यक्ति ने जब इन संदिग्ध गतिविधियों का विरोध किया, तो कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इस घटना के बाद, उस व्यक्ति ने अशोकनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने मामले की गुप्त जांच शुरू की और सूचना की पुष्टि होने पर कार्रवाई की योजना बनाई।

मैनेजर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

शिकायत के आधार पर, अशोकनगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपार्टमेंट में छापा मारा और रंगे हाथों पुरुष तथा महिला सहित कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया। इस अवैध रैकेट को चलाने के मुख्य आरोपी, स्पा के मैनेजर इसराइल शेख को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

हिरासत में लिए गए सभी 15 लोगों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अशोकनगर थाने की पुलिस द्वारा बारासात थाने को सौंप दिया गया है

मामले पर टिप्पणी करते हुए एडिशनल एसपी दुर्बार बनर्जी ने बताया कि गिरफ्तार मैनेजर इसराइल शेख से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस देह व्यापार के पूरे नेटवर्क, इसके सरगना और इसमें शामिल अन्य बड़े नामों का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह रैकेट कितने समय से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in