मेस्सी संग शुभश्री की फोटो पर ट्रोलिंग के खिलाफ राज चक्रवर्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत !

युवा भारती की अव्यवस्था पर भी नाराजगी
Raj Chakraborty files police complaint against trolling over photo with Messi.
सांकेतिक फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता/टीटागढ़ — प्रसिद्ध अभिनेत्री शुभश्री गांगुली को वैश्विक फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करने के बाद बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ट्रोलिंग और व्यक्तिगत आलोचना का शिकार होना पड़ा है। यह मामला इतना अधिक बढ़ गया कि अभिनेत्री के पति, लोकप्रिय निर्देशक और तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती, को आखिरकार अपनी पत्नी के समर्थन में कानूनी सहारा लेना पड़ा। राज चक्रवर्ती ने इस मामले में टीटागढ़ पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

तस्वीर साझा करने के बाद विवाद

यह घटना शनिवार की सुबह की है, जब शुभश्री गांगुली ने कोलकाता के एक होटल में आयोजित 'मीट एंड ग्रीट' इवेंट के दौरान लियोनेल मेसी से मुलाकात की। इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद शुभश्री ने मेसी के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया।

तस्वीर साझा होते ही, सोशल मीडिया यूजर्स के एक तबके ने शुभश्री गांगुली को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ, व्यक्तिगत कटाक्ष और ट्रोलिंग की एक लहर सी आ गई।

राज चक्रवर्ती का कड़ा रुख

अपनी पत्नी के खिलाफ लगातार हो रहे इन व्यक्तिगत हमलों को देखकर राज चक्रवर्ती ने पहले सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। जब आलोचना कम नहीं हुई, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। राज चक्रवर्ती ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी पत्नी के विरुद्ध होने वाली ऐसी दुर्भावनापूर्ण ट्रोलिंग को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

युवा भारती की अव्यवस्था पर भी नाराजगी

राज चक्रवर्ती ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में केवल ट्रोलिंग के मुद्दे पर ही बात नहीं की, बल्कि हाल ही में युवा भारती स्टेडियम में हुए अंतरराष्ट्रीय आयोजन के दौरान हुई अव्यवस्था पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन के संचालन में संरचनात्मक जागरूकता की कमी होना अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस अव्यवस्था के कारण बंगालियों की भावनाएं आहत हुई हैं। राज चक्रवर्ती ने मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

शुभश्री पर हुए कमेंट्स के विरोध में राज चक्रवर्ती का पुलिस में शिकायत दर्ज कराना, ऑनलाइन अभद्रता और ट्रोलिंग के खिलाफ एक मजबूत संदेश देता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in