पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, 35 लोगों की हुई मौत | Sanmarg

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, 35 लोगों की हुई मौत

मस्तुंग: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के पास जोरदार बम धमाका हो गया। जुलूस को निशाना बनाकर हमलावरों ने विस्फोट किया है। यह जुलूस शुक्रवार(29 सितंबर) को ईद मिलाद-उल-नबी के अवसर पर निकालने के दौरान हुआ। इस हमले में अब तक 34 लोगों के मारे जाने की ख़बर आई है। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये जानकारी पाकिस्तान की मीडिया के माध्यम से मिली है।

धमाके में डीएसपी की हुई मौत

मस्तुंग जिला के अल-फलाह मस्जिद के पास धमाका किया गया। हमले के बाद से अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। विस्फोट में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की मौत हो गई है। सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर मोहम्मद जावेद लेहरी ने कहा है कि धमाके में एक पुलिस अफसर की भी मौत हुई है। उन्होंने मीडिया से जानकारी देते हुए कहा कि धमाका एक सुसाइड ब्लास्ट था, जो डीएसपी गिसखौरी की कार के पास जाकर फटा था।

कई कारणों से बलूचिस्तान में होते हैं धमाके

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से उग्रवादियों के विद्रोह से जूझ रहा है, जो प्रांत की संपत्ति में बड़ा हिस्सा मांग रहे हैं। इसके अलावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों से जूझ रहा है जिसे आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है। बीजिंग की बेल्ट एंड रोड की ओर से चीनी निवेश की वजह से प्रांत में तनाव बढ़ गया है। स्थानीय लोग इसका विरोध भी करते हैं।

Visited 222 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर