70 साल की कनाडाई ‘दादी’ के प्यार में पागल हुआ 35 साल का पाकिस्तानी, रचा ली शादी | Sanmarg

70 साल की कनाडाई ‘दादी’ के प्यार में पागल हुआ 35 साल का पाकिस्तानी, रचा ली शादी

नई दिल्ली: अपना प्यार को पाने के लिए एक देश से दूसरे देश जाने की बात अब सामान्य हो रही है। सीमा हैदर हो या अंजू दोनों को लेकर खूब चर्चे हुए। इसके अलावा बांग्लादेश से भी महिलाएं अपने प्यार को ढूंढ़ते हुए भारत आ चुकीं हैं। अब ये नया मामला पाकिस्तान और कनाडा से जुड़ा है। जहां 35 साल के पाकिस्तानी व्यक्ति ने 70 साल की कनाडा की बुजुर्ग महिला से शादी कर ली है। इंटरनेट पर ये ख़बर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको आगे बताते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा ।

2012 में हुई दोस्ती, 2017 में हुई शादी

रिपोर्ट के मुताबिक शादी करने वाले इस व्यक्ति का नाम नईम बताया जा रहा है। इन्होंने पाकिस्तान की एक मीडिया को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने इसके बारे में खुलासा किया। नईम ने कहा कि साल 2012 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती कनाडा की मैरी से हुई। शुरुआत में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोस्ती के तीन साल बाद मैरी ने नईम को प्रोपोज किया। इसके बाद नईम के करीबियों ने उम्र में बहुत ज्यादा अंतर की वजह से उससे दूर होने की बात कही। लेकिन प्यार में दीवाने इस आशिक को कुछ नहीं सूझी। 2017 में दोनों ने एक दूसरे शादी कर ली।

छह महीने की वीजा लेकर पाकिस्तान आई मैरी

जानकारी के मुताबिक वीजा नहीं मिल पाने की वजह से नईम मैरी के साथ कनाडा में नहीं रह पाए। लेकिन अब मैरी को पाकिस्तान का वीजा मिल गया है। वे हाल ही में पाकिस्तान आई हैं और यहां करीब छह महीने तक रह सकती हैं। इसके अलावा मैरी पेंशन से अपना गुजारा करती हैं। वो अपने पति नईम को आर्थिक मदद भी करती है इस वजह से कई लोग नईम को गोल्ड डिगर कह कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर