एक्शन से भरपूर ‘Jawan’ का ट्रेलर रिलीज, धमाकेदार लुक में दिखे शाहरुख खान | Sanmarg

एक्शन से भरपूर ‘Jawan’ का ट्रेलर रिलीज, धमाकेदार लुक में दिखे शाहरुख खान

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान जल्द नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। 7 सितंबर को जवान सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर ट्रेंडिंग पर है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

शाहरुख की मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान को 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दुबई से रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। ट्रेलर में शाहरुख का भरपूर एक्शन देखने को मिला है। शाहरुख की पठान फिल्म के बाद फैंस को जवान का इंतजार था। जानकारी के मुताबिक जवान पठान से ज्यादा हिट हो सकता है। इससे पहले शाहरुख ने फिल्म का प्रीव्यू शेयर किया था जिसमें वो अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे थे। प्रीव्यू में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आ रहीं थी।

इस फिल्म में शाहरुख के लुक के कई तरह के लुक देखने को मिलेंगे। जिनमें पांच अलग-अलग लुक शामिल है। उनके कई तरह के लुक को लेकर फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है।

‘jawan’ को लेकर लोगों का क्रेज

विदेशों में भी फिल्म जवान को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है। इसके लिए बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। अभी तक फिल्म के लाखों टिकट बिक चुके हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। फैंस को अब इंडिया में ओपनिंग का इंतजार है।

Visited 143 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर