Bengal की मिठाइयां खाने के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर | Sanmarg

Bengal की मिठाइयां खाने के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर

मिष्टी हब के लिए 20 कट्ठा जमीन देगी सरकार

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल में मिठाई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मदद करने की घोषणा की। मंगलवार को मिठाई व्यवसायियों के एक कार्यक्रम से उन्होंने कहा कि आपलोगों को मिष्टी हब तैयार करने के लिए 20 कट्ठा जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपलोगों ने 10 कट्ठा जमीन की मांग की थी लेकिन हम 20 कट्ठा दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इको पार्क में विश्व बांग्ला के पास ही एक मिष्टी हब है। अब सरकार मिष्टी हब के निकट ही जमीन देगी। सीएम ने बीजीबीएस में मिष्ठान्न समितियों को भी आमंत्रित किया है एवं यहां एक एक्सपोर्ट काउंटर तैयार करने को कहा। इस बैठक में सीएआईटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों में रॉबिन पॉल, संदीप सेन, संजीब बनिक और आशीष पॉल, सीएआईटी की ओर से पश्चिम बंगाल अध्यक्ष श्री कुमार अजमेरा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सुभाष अग्रवाल ने कहा कि इस डिजिटल युग में व्यापारियों को अपने व्यापार के तरीके बदलने होंगे। अग्रवाल ने मांग रखी की दूध से बनी मिठाई एक दिन में ख़राब हो जाती है, इसलिए ऐसी मिठाई को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए।

 

Visited 1,750 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर