Inside Pics : रामकथा में शामिल हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक | Sanmarg

Inside Pics : रामकथा में शामिल हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

नई दिल्ली :  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंगलवार को मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए। ये रामकथा ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हो रही है। यहां सुनक ने कहा कि वे PM नहीं बल्कि एक हिंदू के तौर पर कथा में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा भी लगाया।

ऋषि सुनक ने कहा- मेरे लिए धर्म बहुत व्यक्तिगत है। यह जीवन के हर पहलू में मुझे रास्ता दिखाता है। प्रधानमंत्री होना एक सम्मान की बात है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है। यहां आपको कठिन फैसले लेने होते हैं।

सुनक बोले- राम मुझे प्रेरणा देते हैं, चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं

ऋषि सुनक ने कहा- धर्म मुझे देश के लिए बेस्ट काम करने के लिए साहस और शक्ति देता है। राम हमेशा से मुझे प्रेरणा देते हैं। वे जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करना, विनम्रता के साथ शासन करना और निस्वार्थ भाव से काम करना सिखाते हैं।

उन्होंने आगे कहा- जब मैं चांसलर था, उस दौरान दीपावली पर 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दिए जलाना मेरे लिए बहुत खास पल था। मुझे हिंदू होने पर गर्व है और ब्रिटिश होने पर भी।

भगवत गीता और हनुमान चालीसा को भी फॉलो करते हैं सुनक
रामकथा में ऋषि सुनक ने अपने बचपन को भी याद किया। उन्होंने कहा- बचपन में हम स्थानीय मंदिर में जाते थे। वहां मेरा परिवार हवन, पूजा और आरती कराता था। इसके बाद मैं अपने भाई-बहनों और कजिन्स के साथ प्रसाद बांटता था।

सुनक ने कहा कि वे रामायण के साथ भगवत गीता और हनुमान चालीसा को भी फॉलो करते हैं। उन्होंने मोरारी बापू का भी धन्यवाद किया।

 

सुनक की टेबल पर रखी रहती है गणेश भगवान की मूर्ति
सुनक ने कहा कि जिस तरह मोरारी बापू के आसन के पीछे हनुमान जी की सुनहरी तस्वीर लगी हुई है, उसी तरह मेरे ऑफिस की टेबल पर गणेश जी की सुनहरी मूर्ति रखी रहती है। उनकी मूर्ति मुझे लगातार कोई काम करने से पहले सुनने और उस पर विचार करने के जरूरत की याद दिलाती है।

जनमाष्टमी पर पत्नी के साथ कृष्ण मंदिर गए थे सुनक
इससे पहले पिछले साल सुनक पत्नी अक्षता के साथ कृष्ण मंदिर में जनमाष्टमी मनाने भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था- मैं पत्नी के साथ भक्ति वेदांत मनोर मंदिर में जन्माष्टमी मनाने गया था। यह हिन्दुओं का लोकप्रिय त्योहार है। हम इसे धूमधाम से मनाते हैं। इसमें भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है।

 

Visited 113 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर