स्वाधीनता दिवस के अवसर पर नये रूप रंग तेवर और कलेवर में दिखेगा दूरदर्शन | Sanmarg

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर नये रूप रंग तेवर और कलेवर में दिखेगा दूरदर्शन

नयी दिल्ली,11 अगस्त,विशेष संवाददाता, इस बार स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सरकारी चैनल दूरदर्शन नए तेवर नए कलेवर और नए रंग रूप में पुन: लांच किया जाएगा । साथ ही स्वाधीनता दिवस के अवसर पर दो दिन तक देश भक्ति की फिल्में गदर ,केसरी और कर्मा दिखायी जाएंगी । प्रंद्रह अगस्त को सबसे बड़ा आकर्षण होगा देश भक्ति गीत मेरा धर्मा तू मेरा कर्मा तू का संस्कृत भाषा में रूपांतरण का प्रसारण । दूरदर्शन की टीम दिन रात एक करके तैयारी में जुटी है । कार्यक्रमों के आकर्षक और सुंदर दिखने वाले रंगों से प्रोमो बनाए जा रहे हैं । ऐसे कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं जो पारिवारिक मूल्यों और सुदृढ़ राष्ट्र की भावनाओं को बढावा दें । बॉलीवुड के कई बड़े नाम अब दूरदर्शन से जुड़ेंगें बड़े शौ मैन के नाम से मशहूर सुभाष घई का धारावाहिक जानकी, चुनौती बेटियों की 15 अगस्त से शुरू हो रहा है । ये बेटियों की सामाजिक स्थिति पर बनाया जा रहा है ।और शिल्पा शैट्टी का योग शो भी अब दूरदर्शन के दर्शकों को सुबह सुबह देखने को मिलेगा । शिल्पा शैट्टी योग के गुर सिखाएंगी । सप्ताह के अंत में शुक्रवार और शनिवार को हिंदी की ब्लॉक बस्टर फिल्में दिखायी जाएंगी ।हर रोज़ दोपहर को एक बजे से चार बजे के बीच भी हिंदी फिल्में दिखायी जाएंगी ।

देश का 64 वर्ष पुराना दूरदर्शन कभी अपने सुनहरे दौर से गुजरा था । खबरों से लेकर चित्रहार रविवार को दिखायी जाने वाली फिल्में, रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों ने लोकप्रियता और सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे ।हमलोग और बुनियाद जैसे धारावाहिकों ने लाखों करोड़ों दिलों पर राज किया। लेकिन निजी न्यूज़ और एंटरटेनमैंट चैनल आने के बाद उनकी चमक दमक में दूरदर्शन कहीं खो सा गया । सुनहरे दौर को याद करते हुए दूरदर्शन के कुछ अधिकारियों ने बताया कि आज भी दूरदर्शन की पहुंच और विस्तार किसी भी निजी चैनल से कई गुणा ज्यादा है । अब दूरदर्शन को नए ज़माने से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार किया जा रहा है। लड़कियों को विज्ञान पढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला धारावाहिक जहां चांद रहता है नासा की भारतीय वैज्ञानिक स्वर्गीय कल्पना चावला के जीवन से मिलता जुलता सा है लेकिन कल्पना चावला की जीवनी नहीं है । कुछ एनीमेशन सीरीज़ भी जल्द ही दूरदर्शन पर देखने को मिलेंगी। एमेजन प्राईम से भी दूरदर्शन के बैठकों के दौर चल रहे हैं जल्द ही दोनों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभवाना है।

Visited 161 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर