Mahesh Bhatt से शादी कर के पछता रही सोनी राजदान, बेटी ने बताई ये वजह | Sanmarg

Mahesh Bhatt से शादी कर के पछता रही सोनी राजदान, बेटी ने बताई ये वजह

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट इन दिनों बिग-बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हर इंटरव्यू में कई हैरान कर देने वाले खुलासे कर चुकी हैं। ये तो सभी जानते हैं कि, पूजा भट्ट भले ही महेश भट्ट की पहली पत्नी की बेटी हैं लेकिन इसके बावजूद वह सोनी राजदान से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। जैसा कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट एक वक्त पर अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। उनकी पहली पत्नी का नाम लॉरेन ब्राइट था जिन्होंने अपना नाम किरण भट्ट कर लिया था। किरण भट्ट से दो बच्चे हुए थे जिनका नाम पूजा भट्ट और राहुल भट्ट है। महेश भट्ट और किरण भट्ट के बीच परवीन बाबी से चल रहे अफेयर के कारण काफी अनबन रही। हालांकि बाद में परवीन की मौत हो गई थी।

सोनी राजदान से कर ली थी गुपचुप शादी
इसके बाद महेश भट्ट की जिंदगी में सोनी राजदान आईं। जिससे महेश भट्ट ने शादीशुदा होने के बावजूद चोरी छुप्पे दूसरी शादी कर ली। जब इस बात की भनक किरण भट्ट को लगी तो वह हमेशा के लिए महेश भट्ट की जिंदगी से चली गईं। लेकिन इसका असर सोनी राजदान पर हुआ और उन्हें अंदर ही अंदर महेश भट्ट से शादी करने का पछतावा होने लगा।

इस बात का खुलासा खुद पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में किया था। जब सोनी राजदान ने इस मामले में पूजा भट्ट से बात की तो उन्होंने कहा कि, ‘पूजा मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मुझे बहुत गिल्टी फील होता है’। अपनी मां की ये बात सुनकर पूजा भट्ट ने उन्हें समझाया और खुद पर भरोसा करने की सलाह दी। बता दें कि फिलहाल महेश भट्ट और सोनी अपने शादीशुदा जीवन में काफी खुश हैं।

 

Visited 499 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर