खुद को ओटीटी कंपनी का कर्मचारी बताकर कनाडा के नागरिकों को लगाते थे चूना

Fallback Image

न्यू अलीपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : खुद को ओटीटी कंपनी का कर्मचारी बताकर कनाडा के नागरिकों को चूना लगाने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों ने भंडाफोड़ किया है। घटना न्यू अलीपुर थानांतर्गत एस.एन बनर्जी रोड की है। यहां पर अवैध कॉल सेंटर की आड़ में ठगी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 44 कंप्यूटर, 21 मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। घटना के बाद से कॉल सेंटर के दो मालिक फरार हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के डीडी के एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग न्यू अलीपुर में खुद को नामी ओटीटी कंपनी का कर्मचारी बताकर कनाडा के नागरिकों को चूना लगा रहे हैं। ये लोग ओटीटी कंपनी का कर्मचारी बताकर कनाडा के नागरिकों को फोन कर उन्हें सब्सक्रिप्शन देने के नाम पर पहले जाल में फंसाते थे और फिर बाद में उनके अकाउंट से हजारों डॉलर निकाल लेते थे। यही नहीं यह लोग एंटी वायरस सॉफ्टवेयर देने के नाम पर ऑन लाइन गिफ्ट कार्ड लेकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार इस कॉल सेंटर को चलाने वाले किंग्शुक और प्रसून चटर्जी घटना के बाद से फरार हैं। घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले में फरार मुख्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

लोकसभा चुनाव के बीच गरिया में हथियार बरामद, 1 कॉलेज छात्र समेत 2 अरेस्ट

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बीच गरिया से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल, गरिया के बहनापल्ली से पुलिस ने 1 एक सटर, दो 7 आगे पढ़ें »

ऊपर