अब हर वार्डों में केएमसी बनायेगी आधुनिक महिला शौचालय

कोलकाता : महिलाओं के सुविधा के लिए अब कोलकाता नगर निगम हर वार्डों में आधुनिक शौचालय बनाने की तैयारी में है। इस शौचालय में हर सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें नहाने और कपड़े बदलने के लिए अलग-अलग कमरे होंगे। साथ ही बच्चे को स्तनपान कराने के लिए अलग से कमरा भी होगा। वर्तमान समय में कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में 383 सार्वजनिक शौचालय हैं। इनमें से अधिकांश शौचालय अनुपयोगी हैं। कहीं दरवाजा टूटा है तो कहीं नल। नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण वहां गंदगी व बदबू फैल गयी है। इन शौचालयों के रखरखाव का जिम्मा निजी संगठनों को दिया गया था, पर वह उसका देखभाल नहीं कर सके। ऐसे एक बार फिर नगर निगम स्लम विभाग के हर वार्ड में महिलाओं के लिए बन रहे आधुनिक शौचालयों के रखरखाव का जिम्मा निजी क्षेत्र को सौंपेगा। ऐसे में सवाल अब भी वहीं है कि शौचालयों की जिम्मेदारी के तहत विभिन्न संगठनों की वर्तमान भूमिका को देखकर कोलकाता नगर निगम फिर से उसी रास्ते पर क्यों चल रहा है? हालाकि अधिकारियों का दावा है कि निर्माण के बाद नगर निगम शौचालयों की देखरेख करेगी। लिहाजा नगर पालिका के 144 वार्डों में सिर्फ महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय होंगे। इसके लिए पार्षदों को पत्र लिखकर जमीन चिन्हित करने को कहा है। उस आधुनिक शौचालय से महिलाओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी। सैनिटरी नेपकिन मशीन भी लगेगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर