पोस्ता में व्यवसायी से 72.42 लाख की धोखाधड़ी मामले में और तीन गिरफ्तार

Fallback Image

अभियुक्तों ने कई फर्जी बैंक अकाउंट के जरिए किया था लेनदेन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पोस्ता में तेल व्यवसायी से 72.42 लाख रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने और तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम प्रवेश कुमार राम, अनूप दे और बसंत सिंह हैं। इनमें से प्रवेश बिहार के सुपौल, अनूप कूचबिहार के घोसकाडांगा और बसंत नेताजीनगर इलाके का रहनेवाला है। तीनों को कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने पकड़ा है। शुक्रवार को तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले पोस्ता के एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज करायी कि किसी ने उसके बैंक अकाउंट को हैक कर 72 लाख रुपये दूसरे के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। मामले की जांच के दौरान पु‌लिस ने 9 जालसाजों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे सभी लोग जेल हिरासत में हैं। इस बीच जांच के दौरान पुलिस ने बिहार के प्रवेश कुमार राम, कूचबिहार के अनूप दे और नेताजीनगर के बसंत सिंह को गिरफ्तार किया। कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी क्राइम मुरलीधर शर्मा ने बताया कि प्रवेश कुमार राम बिहार का निवासी है। उसने जालसाजों को कई बैंक अकाउंट मुहैया कराया था जिसमें ठगी के रकम ट्रांसफर किए गए थे। दूसरे अभियुक्त अनूप कुमार दे ने उत्तर बंगाल में बैठकर नेट बैंकिंग के जरिए व्यवसायी के अकाउंट से 72 लाख रुपये दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था। तीसरे अभियुक्त बसंत सिंह ने कांथी में कई फर्जी बैंक अकाउंट खोले थे और उसे इस्तेमाल के लिए गिरोह के मुख्य सरगना आकाश को सौंपा था। आकाश ने इन म्यूल अकाउंट में ठगी की रकम के ट्रांसफर कराए थे और फिर वहां से रुपये निकाल भी लिया था। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर