12 फरवरी को पूर्व मिदनापुर के रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

Fallback Image

पूर्व मिदनापुर : पंचायत चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों की राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ रही है। जिसमें भाजपा भी शामिल है। राज्य की प्रमुख विरोधी पार्टी भाजपा पंचायत चुनाव में भी किसी तरह का कोरकसर बाकी नहीं रखना चाहती है और राजनीतिक जानकारों की मानें तो एक तरह से पंचायत चुनाव को सीढ़ी बनाकर भाजपा लोकसभा की तैयारी कर रही है। इस बार भाजपा के अखिल भारतीय सभापति जगतप्रकाश नड्डा राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी के पूर्व मिदनापुर जिले के कांथी के रामनगर में सभा करने आ रहें हैं। जिसे लेकर तैयारियां शुरु हो गयीं हैं। पता चला कि आगामी 12 फरवरी को रामनगर के मैदान में जेपी नड्डा एक सभा को संबोधित करेंगे और उसके लिये मैदान परिदर्शन का काम हो चुका है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा की नजरें 2024 की लोकसभा चुनाव पर हैं और वह पंचायत चुनाव को एक तरह से सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ने का प्रयास करने में जुट गयी है। जिसके कारण केंद्रीय स्तर के नेताओं का पश्चिम बंगाल का राजनीतिक दौरा शुरु हो रहा है। सूत्रों की मानें तो जे पी नड्डा पश्चिम बंगाल में संगठन की हाल हकीकत की जानकारी भी लेंगे क्यों कि पिछले दिनों एकाधिक भाजपा नेता दल को तिलांजलि दे चुके हैं। पूर्व मिदनापुर जिला भाजपा के सूत्रों के अनुसार रामनगर के जिस मैदान में जेपी नड्डा की सभा होनी है उसकी अनुमति मिल चुकी है। जेपी नड्डा 12 फरवरी को हेलीकाॅप्टर से पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा में उतरेंगें उसके बाद वहां से सड़क के रास्ते रामनगर के सभास्थल तक आयेंगे। दलीय सूत्रों के अनुसार जेपी नड्डा की सभा के में प्रायः 40 से 45 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। दलीय सूत्रों के अनुसार उस सभा में जेपी नड्डा के अलावा भाजपा के राज्य सभापति सुकांत मजूमदार, विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी के अलावा सांसद दिलीप घोष जैसे भाजपा के हेवीवेट नेता मंचस्थ रहेंगे। नड्डा की सभा को लेकर पूर्व मिदनापुर जिले के सतमाईल जिला कार्यालय में एक प्रस्तुति बैठक हो चुकी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर