Jadavpur University : रैगिंग में छात्र की मौत के मामले में जेयू करेगा अभियुक्तों को शो-कॉज | Sanmarg

Jadavpur University : रैगिंग में छात्र की मौत के मामले में जेयू करेगा अभियुक्तों को शो-कॉज

कोलकाता : पिछले वर्ष जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग के कारण छात्र की मौत के मामले को लेकर विश्वविद्यालय ने कठोर कदम उठाते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त छात्रों को शो कॉज किया है। इसकी जानकारी जादवपुर विश्वविद्यालय के अंतरिम वीसी भास्कर गुप्ता ने दी। इस दिन भास्कर ने यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटा) द्वारा ‘उच्च शिक्षा संस्थानों में रैगिंग: रुझान, उपचार और हमारी जिम्मेदारियां ‘ विषय पर आयोजित एक चर्चा में भाग लिया। बाद में उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त में हुई घटना को लेकर शो कॉज लेटर बहुत जल्द जारी किया जाएगा। कानून के सभी पहलुओं की जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। एक साल बाद भी विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्र की मौत की घटना के अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर सके। इस दिन की परिचर्चा बैठक में सह-कुलपति अमिताभ दत्ता ने कहा कि हमने मृत छात्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी लेकिन मैं अभी तक किसी को सजा नहीं दे पाया हूं। उम्मीद है, हम जल्द ही कुछ कार्रवाई कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल अगस्त की दुखद घटना दोबारा न हो, इसके लिए हॉस्टल को लेकर कुछ फैसले लिए गए हैं। वे सभी छात्र जिनकी पारिवारिक आय 15 हजार रुपये प्रति माह से कम है, प्रवेश के समय साक्षात्कार लिया जाएगा। क्लास शुरू होने से पहले उन्हें हॉस्टल में एक कमरा दिया जाएगा। उस साक्षात्कार प्रक्रिया में किसी भी छात्रावास निवासी को नहीं रखा जाएगा। हालांकि, छात्र परिषद के प्रतिनिधि वहां मौजूद होंगे। यूजीसी के नियमों के तहत प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अलग-अलग हॉस्टल में रखने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। वहां वरिष्ठ छात्रों को उस छात्रावास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

 

Visited 153 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर