लखनऊ: विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है। शुक्रवार(03 नवंबर) को नीदरलैंड्स के साथ हुए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट से मैच जीत गई। मोहम्मद नबी और नूर अहमद की स्पिन के बाद रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी की शानदार बल्लेबाजी ने सीरीज में टीम के नाम एक और जीत लिखवा दिया। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह चौथी जीत है। इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है और सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लिया है।
31.3 ओवर में अफगानिस्तान टीम ने जीता मैच
इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस विश्व कप में अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है। नीदरलैंड्स से पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह दोनों ने इस मैच में अर्धशतक जड़े। रहमत शाह ने 52 रन बनाए, वहीं शाहिदी 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल किया था। नीदरलैंड्स से मिले 180 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। 27 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज दो चौके जड़ने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। उन्हें लोगन वैन बीक ने 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल किया। नबी ने तीन विकेट लिए, वहीं नूर ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं चार डच खिलाड़ी रन आउट हुए।