ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन टेस्ट जीतकर एशेज अपने पास बरकरार रखी थी, और पांचवां टेस्ट भी जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में जीत हासिल की थी।
ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एशेज टेस्ट की पहली पारी में सात विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
जो रूट ने टेस्ट में सर्वाधिक शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बरबारी कर ली। उनसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (51) और जैक कालिस (45) के नाम है। रूट का यह 41वां शतक है। रिकी ने भी 41 शतक जड़े हैं।
वह इलाज के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अब बात करने में सक्षम हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘पिछले 48 घंटों में अविश्वसनीय घटनाक्रम देखने को मिला है।