वहीं तेज गर्मी के कारण वे ही लोग बाहर निकल रहे हैं जिनके काम है जिन्हें अपने कार्यालय में जाना है। इसके कारण अधिकतर लोग मेट्रो व एसी बस से सफर करना चाह रहे हैं। रोहित जासयवाल नामक व्यक्ति का कहना है कि वे हावड़ा से पहले बस पकड़ कर पार्क स्ट्रीट जाते हैं मगर अब थोड़ा चलकर वे मेट्रो का सफर कर रहे हैं। वहीं जो लोग एमजी रोड साधारण तौर पर 71 व 72 से आते थे। वे भी हावड़ा से एसी 54 पकड़कर के अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में तापमान और ज्यादा बढ़ने और लू का प्रकोप होने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल, लू लगने से शरीर का तापमान बढ़ने लगता है।
डाभ,जूस की बढ़ी डिमांड
बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में नारियल, गन्ने का रस, मौसमी की जूस की बिक्री बढ़ गई है। इधर, कोल्ड ड्रिंक्स व ठंडा पानी की बिक्री बढ़ती जा रही है। वहीं लस्सी बेचनेवाले अजहर ने बताया कि वह कई सालों से एमजी मेट्रो के गेट के सामने लस्सी व मेंगो शेक बेच रहे हैं। परंतु जितनी भीड़ अबकी बार हुई है उतनी कभी भी नहीं हुई है। डाभ विक्रेता ने कहा कि 6 से 7 हजार पीस प्रतिदिन मांग वाला डाभ अब 10 हजार पीस प्रतिदिन की मांग हो रही है। थोक विक्रेता ने बताया कि थोक दाम 30 से 35 रुपये प्रति पीस है। स्ट्रीट विक्रेताओं ने प्रति पीस मूल्य 40 से 50 रुपये कर दिया है।
लोडशेडिंग की मार
हावड़ा के बाईपास इलाके हो या बेलूड़ का डॉनबोस्को इलाका। इनमें बिजली कटने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। हाल ही में दो दिनों पहले बाईपास इलाके में पिछले 4 दिनों से लोड शेडिंग होने से लोगों को परेशानी हुई थी। इसके विरोध में लोगों ने रोड अवरोध भी किया था। वहीं हुगली के कई इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली कट रही है। जनाब गफलत में मत पड़ जाइयेगा